34 मवेशी बरामद, आठ तस्कर गिरफ्तार
नरियाना पुल के समीप खैरा पुलिस ने की कार्रवाई
खैरा. पुलिस ने तस्करी के लिए ले जाये जा रहे मवेशी लदे वाहनों को जब्त किया है. इस दौरान 34 मवेशियों को बरामद करते हुए आठ तस्करों को गिरफ्तार किया है. प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सह खैरा थानाध्यक्ष दुर्गेश दीपक ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि तस्करी के लिए मवेशी ले जा रहे वाहन खैरा की ओर से गुजरने वाले हैं. इसके बाद हमने एक टीम बनायी और नरियाना पुल पर वाहनों की जांच शुरू की. उन्होंने बताया कि इस दौरान जब हमने चार पिकअप वाहन की तलाश की, तब उसमें से 34 मवेशी बरामद हुए. पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि इस दौरान आठ तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर देवघर, पटना, बक्सर, जमुई सहित अलग-अलग जगहों के रहने वाले हैं, जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि उक्त सभी मवेशी बक्सर से लाये गये थे. उन्हें बंगाल, धनबाद समेत अलग-अलग जगह पर पहुंचाना था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है