22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

35 युवाओं ने रक्तदान कर वीरों को दी श्रद्धांजलि

विजय दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को प्रबोध जन सेवा संस्थान जिला इकाई के द्वारा सदर अस्पताल परिसर में विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

जमुई. विजय दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को प्रबोध जन सेवा संस्थान जिला इकाई के द्वारा सदर अस्पताल परिसर में विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन संस्थान के सचिव सुमन सौरभ, सामाजिक कार्यकर्ता कुमार सुदर्शन सिंह, शिवशंकर सिंह, रौशन सिंह, बिनोद कुमार, शिवजीत सिंह, हरेराम सिंह सहित अन्य सहयोगियों ने संयुक्त रूप से किया. उद्घाटन समारोह में वक्ताओं ने रक्तदान को महादान बताते हुए इसे मानवता की सेवा का सबसे बड़ा कार्य बताया. संस्थान के सचिव सुमन सौरभ ने कहा कि रक्तदान न केवल किसी की जान बचाने का माध्यम है बल्कि यह समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का एक सशक्त साधन भी है. विजय दिवस के पूर्व संध्या पर रक्तदान का आयोजन हमारे वीर सैनिकों के बलिदान को नमन करने का सर्वोत्तम तरीका है. उन्होंने सभी उपस्थित युवाओं और समाजसेवकों से नियमित रक्तदान करने की अपील की.

ब्लड बैंक टीम का विशेष सहयोग

शिविर को सफल बनाने में जमुई ब्लड बैंक की टीम का विशेष योगदान रहा. बलजीत कुमार पासवान, विक्की कुमार, ज्योति कुमारी ने रक्तदान प्रक्रिया को सुगम और सुरक्षित बनाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने रक्तदाताओं का मार्गदर्शन किया और उन्हें रक्तदान के लाभ और सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

रक्तदाताओं का सम्मान

शिविर में रक्तदान करने वाले सभी 35 युवाओं को प्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा अंग वस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. संस्थान के वरीय कार्यकर्ता शिवशंकर सिंह ने इन युवाओं के प्रयासों की प्रशंसा की और कहा कि इनका यह योगदान दूसरों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करेगा. उन्होंने बताया कि अप्रैल 2012 से निरंतर आयोजित किये जा रहे रक्तदान शिविरों की शृंखला में यह 86वां शिविर है. सामाजिक कार्यकर्ता सुदर्शन सिंह ने कहा कि यह शिविर रक्त की आवश्यकता को पूरा करने के साथ-साथ समाज में जागरूकता फैलाने का भी एक प्रयास है. विजय दिवस की पूर्व संध्या पर यह आयोजन शहीदों के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि है. इस दौरान राहुल कुमार सिंह, संतोष कुमार, पंकज कुमार, मिथुन कुमार, अभिषेक कुमार, पप्पू कुमार, अजय कुमार पासवान, कौशल सिंह, राकेश कुमार, एमडी नाजिश अंसारी, सचिन मिश्रा, निरंजन कुमार, मिथिलेश कुमार, अनिकेत कुमार, अमित यादव, राहुल सिंह, कृष्ण कुणाल, रतन सिंह, आलोक केसरी, मुन्ना कुमार, विकास कुमार, विनीत पांडेय व अन्य युवाओं ने रक्तदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें