लोगों को किया जायेगा जागरूक

जमुई: जिले में मतदाता सूची शुद्धिकरण व प्रमाणीकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. मतदाता सूची में कई जगह नाम रहने वाले लोगों का नाम हटा कर सिर्फ उनका नाम मतदाता सूची में एक जगह रखा जायेगा. इस दौरान नाम व पता में भी शृद्धिकरण किया जायेगा. उक्त बातों की जानकारी जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2015 10:10 AM
जमुई: जिले में मतदाता सूची शुद्धिकरण व प्रमाणीकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. मतदाता सूची में कई जगह नाम रहने वाले लोगों का नाम हटा कर सिर्फ उनका नाम मतदाता सूची में एक जगह रखा जायेगा. इस दौरान नाम व पता में भी शृद्धिकरण किया जायेगा.
उक्त बातों की जानकारी जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी ने प्रेस वार्ता के दौरान दी. डीएम श्री तिवारी ने बताया कि दोहरी प्रविष्टी और दोहरे ईपिक वाले मतदाताओं के नाम मात्र एक जगह पर ही रखा जायेगा और उन्हें एक मतदाता पहचान पत्र रखने की इजाजत दी जायेगी. उन्होंने कहा कि सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी प्रखंड स्तर पर बैठक करेंगे और उसके पश्चात मतदान केंद्र स्तर पर बैठक की जायेगी. डीएम श्री तिवारी ने बताया कि अब मतदाता सूची में मतदाताओं का आधार कार्ड संख्या, ई मेल आइडी और मोबाइल नंबर को भी दर्ज किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि स्वीप कार्यक्रम चलाकर मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा और मतदाता सूची में व्याप्त त्रुटियों को दूर करने के लिए गैर सरकारी संगठन का भी सहयोग लिया जायेगा और एक महिला व एक पुरुष को आइकन के रुप में चिन्हित किया जायेगा. इस अवसर पर डीडीसी मृत्युंजय कुमार,एसडीएम रमेंद्र कुमार,डीसीएलआर संजय कुमार के अलावे सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version