विभागीय उदासीनता के कारण काम नहीं हुआ पूरा, नवजात देखभाल इकाई बंद
जमुई: सदर अस्पताल परिसर में लाखों की लागत से बना सीक न्यू बॉर्न चाइल्ड केयर यूनिट बंद पड़ा हुआ है. अस्पताल कर्मियों की मानें तो सन् 2012 के सितंबर में दिल्ली की एक कंपनी टीसीआइएल को इसका निर्माण कार्य का जिम्मा राज्य सरकार की ओर से दिया गया था और इस एजेंसी को इसके निर्माण […]
हालांकि कंपनी की ओर से न्यू बॉर्न केयर यूनिट के भवन निर्माण का कार्य पूरा करा कर इसमें जेनेरेटर, एसी आदि लगा दिया गया है और फिलहाल विद्युत वायरिंग का कार्य चल रहा है. इसमें एक लाख चालीस हजार रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से छह यूनिट रेडीयेंट वार्मर, फोटोथेरेपी मशीन, ऑक्सीजन कंसनट्रेटर व ग्लूकोमीटर की स्थापना होनी है और 70 हजार रुपया की लागत से एक बिलरुबिनोमीटर भी लगाया जायेगा.
कर्मियों की मानें तो इस केयर यूनिट में एक लैब, एक इक्वीपमेंट यूनिट, एक डॉक्टर यूनिट और एक ब्रेस्ट फीडिंग यूनिट भी बनाया गया है. इसमें एक शिशु रोग विशेषज्ञ और एक-एक सामान्य डॉक्टर का पदस्थापन तीन शिफ्ट में किया जायेगा. जबकि दो-दो नर्स का पदस्थापन भी तीन शिफ्ट में किया जायेगा. लेकिन अभी तक निर्माण एजेंसी द्वारा इसे ढ़ाई साल के बाद भी अस्पताल को हस्तानांतरित नहीं किया गया है. जिसके कारण नवजात बच्चों के अत्यधिक बीमार होने पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और नवजात बच्चों को अन्यत्र इलाज के लिए ले जाना पड़ रहा है.