अपहरणकर्ताओं का सरगना धराया
जमुई: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात अपराधी डब्लू तांती को उसके घर पोस्तहिया (लक्ष्मीपुर) से गिरफ्तार किया है. डब्लू तांती 14 जुलाई 2014 को चौकीटांड़ व भिमाइन के बीच मतलू यादव के अपहरण का मुख्य सरगना है. यह गिरोह बना कर अपहरण की घटना को अंजाम देता था. उक्त बातों की जानकारी […]
जमुई: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात अपराधी डब्लू तांती को उसके घर पोस्तहिया (लक्ष्मीपुर) से गिरफ्तार किया है. डब्लू तांती 14 जुलाई 2014 को चौकीटांड़ व भिमाइन के बीच मतलू यादव के अपहरण का मुख्य सरगना है. यह गिरोह बना कर अपहरण की घटना को अंजाम देता था. उक्त बातों की जानकारी एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सिंह ने सदर थाना में प्रेस वार्ता के दौरान दी.
उन्होंने बताया कि 13 दिसंबर 2014 को गिद्धौर थाना क्षेत्र के अलखपुरा निवासी संजय यादव व टींकू यादव के अपहरण में भी इसकी संलिप्तता है. इसके गिरोह में चरैया (चरकापत्थर,जमुई) निवासी साहेब उर्फ शिवम रजक, चरैया निवासी पैरु रजक, डैनीखांड़ निवासी योगेंद्र ठाकुर व चौकीटांड़ निवासी बोकन मियां शामिल है.
कुछ माह पूर्व जमुई पुलिस ने आर्म्स एक्ट के एक केस में शंभू मांझी के साथ इसे गिरफ्तार किया था. हालांकि यह जमानत पर छूट गया था. इसकी गिरफ्तारी के लिए लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष विवेक भारती के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. जिसमें बरहट थानाध्यक्ष अमित कुमार, मलयपुर थानाध्यक्ष नवनीश कुमार व थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह मौजूद थे.