झाझा नपं का 13 करोड़ 55 लाख का बजट पारित
झाझा . नगर पंचायत झाझा के वार्ड सदस्यों की एक बैठक सोमवार को नगर अध्यक्ष मोहन पासवान की अध्यक्षता में हुई. मौके पर वर्ष 2015-16 के आय-व्यय हेतु 13 करोड़ 55 लाख 3 हजार का बजट प्रस्तुत किया गया. जिसे सदस्यों ने ध्वनि मत से पारित कर दिया. आय का मद जहां मकान किराना,बस स्टैंड […]
झाझा . नगर पंचायत झाझा के वार्ड सदस्यों की एक बैठक सोमवार को नगर अध्यक्ष मोहन पासवान की अध्यक्षता में हुई. मौके पर वर्ष 2015-16 के आय-व्यय हेतु 13 करोड़ 55 लाख 3 हजार का बजट प्रस्तुत किया गया. जिसे सदस्यों ने ध्वनि मत से पारित कर दिया. आय का मद जहां मकान किराना,बस स्टैंड बंदोबस्ती,टावर ट्रांसमिशन शुल्क समेत कई बिंदुयों को दर्शाया गया.
वहीं जलापूर्ति,नाला का निर्माण,साफ -सफाई एवं स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित कर व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी मुन्ना प्रसाद,नगर उपाध्यक्ष संजय यादव, पूर्व नगर अध्यक्ष संजय सिन्हा, सज्जद अंसारी, लीला भारती, मीरा सिन्हा, शांति देवी, मुनिया खातून समेत नगर पंचायत के कई वार्ड सदस्य मौजूद थे.