मैट्रिक परीक्षा: 21 केंद्रों पर 329 परीक्षार्थी अनुपस्थित, कदाचार कराते दो गिरफ्तार
जमुई: मैट्रिक परीक्षा के छठे दिन जिले के 21 केंद्रों पर 329 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये, जबकि दो अभिभावकों को हिरासत में लिया गया. उक्त बातों की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन झा ने दी. उन्होंने बताया कि सोमवार को दोनों पाली में संस्कृत की परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी शशिकांत […]
जमुई: मैट्रिक परीक्षा के छठे दिन जिले के 21 केंद्रों पर 329 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये, जबकि दो अभिभावकों को हिरासत में लिया गया. उक्त बातों की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी बीएन झा ने दी. उन्होंने बताया कि सोमवार को दोनों पाली में संस्कृत की परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी, पुलिस अधीक्षक जयंतकांत, एसडीओ रमेंद्र कुमार समेत दर्जनों अधिकारी विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा का जायजा लेते दिखे. परीक्षा के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पर्याप्त संख्या में वीक्षक व दंडाधिकारी को तैनात किया गया था.
जबकि विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए व्यापक पैमाने पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. बरहट प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय मलयपुर में प्रथम पाली में दो और द्वितीय पाली में पांच छात्र अनुपस्थित पाये गये. जबकि परियोजना कामिनी बालिका उच्च विद्यालय में द्वितीय पाली में एक छात्र अनुपस्थित पाये गये.
झाझा से प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय महात्मा गांधी प्लस टू विद्यालय परीक्षा केंद्र पर सोमवार को कदाचार कराते दो अभिभावकों को गिरफ्तार किया गया. डीएम शशिकांत तिवारी एवं एसपी जयंतकांत के निरीक्षण के दौरान इन दोनों अभिभावकों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभिभावक की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के दीघरा गांव निवासी पिंटू कुमार एवं सोहजाना गांव के किशोरी यादव के पुत्र संजीत कुमार के रुप में किया गया है.