15 पैक्सों में चुनाव आज, तैयारी पूरी

जमुई: जिले के जमुई प्रखंड के अगहरा-बरुअट्टा और लखनपुर, खैरा प्रखंड के विशनपुर, हरनी, भिमाईन व जीत झिंगोई, अलीगंज प्रखंड के पुरसंडा, सिकंदरा प्रखंड के मिचरा-पाठकचक तथा चकाई प्रखंड के बोंगी, बरमोरिया, रामचंदड्रीह, वामदह और घुटवे पैक्स में आठ अप्रैल को सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक मतदान कराया जायेगा. उक्त बातों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 8:30 AM
जमुई: जिले के जमुई प्रखंड के अगहरा-बरुअट्टा और लखनपुर, खैरा प्रखंड के विशनपुर, हरनी, भिमाईन व जीत झिंगोई, अलीगंज प्रखंड के पुरसंडा, सिकंदरा प्रखंड के मिचरा-पाठकचक तथा चकाई प्रखंड के बोंगी, बरमोरिया, रामचंदड्रीह, वामदह और घुटवे पैक्स में आठ अप्रैल को सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक मतदान कराया जायेगा.
उक्त बातों की जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी (सहयोग समिति ) सह जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी ने दी. उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर पुख्ता व्यवस्था की गयी है. सभी मतदान केंद्रों पर पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी व दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है. चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने वालों के साथ पुलिस को सख्ती से निबटने का आदेश दिया गया है. सभी मतदान केंद्रों पर व्यापक संख्या में सुरक्षा बल को तैनात किया गया है.
खैरा से प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के चार पैक्सों में आज मतदान कराया जायेगा. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. उक्त बातों की जानकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी स्नेहिल आनंद ने दी.
उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी है. चुनाव के लिए दो मतदान केंद्र बनाया गया है. हरनी, विशनपुर तथा भिमाइन पैक्स के चुनाव के लिए विशनपुर में मतदान केंद्र बनाया गया है. मतदान सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक कराया जायेगा. संवेदनशील इलाकों में सीआरपीएफ के जवानों को लगाया गया है.

Next Article

Exit mobile version