गिरती कानून व्यवस्था को लेकर धरना दस को

झाझा: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के बैनर तले सूबे में गिरती कानून व्यवस्था को लेकर आगामी दस अप्रैल को प्रखंड कार्यालय के समक्ष राजग कार्यकर्ताओं द्वारा धरना दिया जायेगा. उक्त आशय की जानकारी देते हुए राजग कार्यकर्ता श्याम सुंदर पासवान,परमेश्वर यादव,मनोज कुमार समेत कई कार्यकर्ताओं ने बताया कि राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तरीय नेताओं के आह्वान पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 8:50 AM
झाझा: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के बैनर तले सूबे में गिरती कानून व्यवस्था को लेकर आगामी दस अप्रैल को प्रखंड कार्यालय के समक्ष राजग कार्यकर्ताओं द्वारा धरना दिया जायेगा.

उक्त आशय की जानकारी देते हुए राजग कार्यकर्ता श्याम सुंदर पासवान,परमेश्वर यादव,मनोज कुमार समेत कई कार्यकर्ताओं ने बताया कि राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तरीय नेताओं के आह्वान पर सूबे में कानून व्यवस्था में सुधार हेतु प्रखंड कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना व प्रदर्शन किया जायेगा.

जिसमें राजग के कई वरीय नेताओं के भाग लेंगे. इन लोगों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में इंदिरा आवास, सामाजिक सुरक्षा पेंशन,जन वितरण प्रणाली समेत कई विभागों में लूट-खसोट बड़े पैमाने पर अनवरत जारी है. पदाधिकारी बेलगाम हो चुके हैं. बिगड़ती कानून व्यवस्था के कारण विकास कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. जिसको लेकर राजग गठबंधन द्वारा चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर लिया गया है. मौके पर नफीस अंसारी, अरबिंद पासवान, कासिम अंसारी समेत कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version