पैक्स चुनाव: 13 पैक्सों के लिए किया मतदान

जमुई: जिले के जमुई प्रखंड के अगहरा-बरुअट्टा और लखनपुर, खैरा प्रखंड के विशनपुर, हरनी, भिमाईन व जीत झिंगोई, अलीगंज प्रखंड के पुरसंडा, सिकंदरा प्रखंड के मिचरा-पाठकचक तथा चकाई प्रखंड के बोंगी, बरमोरिया, रामचंदड्रीह, वामदह और घुटवे पैक्स में बुधवार को सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो गया. जिले के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 8:50 AM
जमुई: जिले के जमुई प्रखंड के अगहरा-बरुअट्टा और लखनपुर, खैरा प्रखंड के विशनपुर, हरनी, भिमाईन व जीत झिंगोई, अलीगंज प्रखंड के पुरसंडा, सिकंदरा प्रखंड के मिचरा-पाठकचक तथा चकाई प्रखंड के बोंगी, बरमोरिया, रामचंदड्रीह, वामदह और घुटवे पैक्स में बुधवार को सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो गया.

जिले के छह प्रखंडों में 13 पैक्सों के लिए मतदान किया. जमुई प्रखंड के अगहरा-बरुअट्टा व लखनपुर पैक्स में बुधवार को शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो गया. इस बाबत जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह ने बताया कि अगहरा-बरुअट्टा पैक्स में 720 मतदाताओं में से 490 तथा लखनपुर में 739 में 710 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने बताया कि कुल 62 प्रतिशत मतदान हुआ.

खैरा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के जीत ङिांगोई, विशनपुर, हरणी व भिमाइन पैक्स में बुधवार को शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो गया. इस बाबत जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी स्नेहिल आनंद ने बताया कि जीत झिंगोई पैक्स में 1421 में 938, हरणी में 295 में 225, विशनपुर में 870 में 673 तथा भिमाइन में 600 में 477 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 68 प्रतिशत मतदान हुआ. चारों पैक्स की मतगणना गुरुवार को सुबह आठ बजे से कराया जायेगा.

चंद्रमंडीह प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत घुटवे पंचायत के पंचायत भवन नोनियातरी एवं बामदह पंचायत के बामदह बाजार स्थित प्रोन्नत मध्य विद्यालय मतदान केंद्र पर पैक्स चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ़ प्रोन्नत मध्य विद्यालय बामदह मतदान केंद्र पर दंडाधिकारी के रुप में तैनात बरहट प्रखंड के कल्याण पदाधिकारी द्वारिका सिंह एवं घुटवे पंचायत के नोनियातरी पंचायत भवन मतदान केंद्र पर दंडाधिकारी झाझा अंचलाधिकारी मुन्ना प्रसाद सिंह की देख-रेख में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराया गया़ चकाई के अंचलाधिकारी नर्मदेश्वर झा सभी मतदान केंद्रों की निगरानी कर रहे थ़े सभी मतदान केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस बलों की तैनाती की गयी है़ ताकि किसी भी मतदान केंद्र पर अप्रिय घटना नहीं घट़े मतों की गिनती गुरुवार को किया जायेगा़.

Next Article

Exit mobile version