रास्ते में शिक्षकों द्वारा तानाशाह व संवेदनहीन सरकार गद्दी छोड़ो, जब तक शिक्षक भूखा रहेगा-ज्ञान का सागर सूखा रहेगा आदि नारे भी लगाये गये. प्रखंड कार्यालय परिसर में शिक्षक कई घंटे जमे रहे. शिक्षकों की ओर से अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम लिखे ज्ञापन को प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार को सौंपा. वापसी में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पुन: बीआरसी परिसर में एकत्रित होकर आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया.
बताते चलें कि नियोजित शिक्षक वेतनमान सहित विभिन्न मांगों को लेकर लगातार आंदोलन करते आ रहे हैं. इसी क्रम में विभिन्न नियोजित शिक्षक संघ से गत आठ अप्रैल को सरकार से हुई वार्ता विफल रही. इसके बाद संघ के आह्वान पर शिक्षक हड़ताल पर चले गये. इस मौके पर लखन मंडल, मनोज दूबे, संजय पांडेय, विनय दास, अमित कुमार, धर्मेद्र सिंह आदि सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे. झाझा प्रतिनिधि के अनुसार, बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक महासंघ के आह्वान पर गुरुवार को प्रखंड व नगर क्षेत्र के विद्यालयों में नियोजित शिक्षकों ने घूम-घूम कर सभी विद्यालयों में तालाबंदी की तथा सूबे की सरकार द्वारा पूर्व से आयोजित प्रवेशोत्सव कार्यक्रम को पूर्ण रुप से बाधित कर दिया. विद्यालयों में पहुंचे शिक्षक छात्र-छात्रओं व अभिभावकों को घर भिजवा कर अनिश्चितकालीन तालाबंदी कर दी. बाद में शिक्षकों ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्याम सुंदर सिंह के कार्यालय में भी तालाबंदी कर मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के विरोध में आक्रोशपूर्ण नारा भी लगाया. तत्पश्चात स्थानीय महात्मा गांधी प्लस टू विद्यालय में एक बैठक भी की गयी.
तालाबंदी के संबंध में जानकारी देते हुए कार्यकारी अध्यक्ष नागेश्वर तुरी,युगल यादव,सुरेंद्र यादव,वलि आजम, दीपक कुमार समेत दर्जनों शिक्षकों ने जानकारी देते हुए बताया कि सूबे की सरकार द्वारा उदासीन रवैया अपनाने के विरोध में अनिश्चितकालीन तालाबंदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. नियोजित शिक्षकों के समर्थन में अराजपत्रित शिक्षक संघ के अध्यक्ष सत्य नारायण वर्मा,जिलाध्यक्ष नंदकिशोर यादव,राज्य कार्यकारिणी सदस्य याकूब अंसारी, प्राथमिक शिक्षक संघ के मनोज कुमार सिंह,सचिव निरंजन पासवान समेत कई शिक्षक आगे आये. मौके पर नागेंद्र कुमार, मो मासूम अंसारी, रामप्रवेश, संगीता, विभा, हेमंती,ज्योति, बबीता समेत दर्जनों शिक्षक मौजूद थे. सोनो प्रतिनिधि के अनुसार शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम प्रवेशोत्सव पर नियोजित शिक्षकों के हड़ताल से फिलहाल ग्रहण लग गया है.