शिक्षक से दिनदहाड़े तीन लाख की लूट
झाझा: बेखौफ अपराधियों ने शनिवार दोपहर स्टेट बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रहे शिक्षक का बैग लूट कर चलते बने. पीड़ित शिक्षक ने स्थानीय थाना में अज्ञात के विरुद्ध आवेदन दिया है. बालिका प्लस टू विद्यालय में पदस्थापित अंगरेजी विषय के शिक्षक श्याम सुंदर प्रसाद भारतीय स्टेट बैंक शाखा से तीन लाख रुपये […]
बैंक कर्मियों ने मुङो बताया कि आपके पासबुक पर चेक की सुविधा नहीं है, इसलिए आरटीजीएस नहीं होगा. जब मैं इस बात को लेकर बैंक प्रबंधक से मिला तो उन्होंने परची पर ही आदेश देते हुए लेखापाल के पास भेज दिया, लेकिन लेखापाल ने ऐसा करने के साफ मना कर दिया तो मजबूरन पैसा ले कर घर वापस लौट रहा था. उन्होंने बताया कि कमरुल हौदा चौक पर स्थित एक फल दुकान के पास एक बाइक लगी हुई थी. एक व्यक्ति हेलमेट लगा कर बाइक पर ही बैठा था. दूसरा व्यक्ति भी हेलमेट पहने हुए था तथा फल खरीद कर डिक्की में भर रहा था. जैसे ही मैं उक्त स्थल पर पहुंचा कि नीचे खड़े व्यक्ति ने झटके से बैग छिनने लगा. मेरे द्वारा विरोध करने पर उसने मुङो जमीन पर गिरा दिया तथा बैग ले कर फरार हो गया. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने बताया कि पीड़ित के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर शहर की नाकेबंदी कर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.