हमें नहीं मिला है पोषाहार

सिमुलतला: कनौदी पंचायत के सलैया गांव में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 160 पर पिछले कई माह से पोषाहार बंद रहने से आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार को केंद्र पर हो-हंगामा किया. आक्रोशित लोगों का कहना था कि पता चला है कि विभाग की ओर से प्रत्येक माह पोषाहार आवंटित करायी जा रही है. इसके बाद भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 8:44 AM
सिमुलतला: कनौदी पंचायत के सलैया गांव में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 160 पर पिछले कई माह से पोषाहार बंद रहने से आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार को केंद्र पर हो-हंगामा किया.

आक्रोशित लोगों का कहना था कि पता चला है कि विभाग की ओर से प्रत्येक माह पोषाहार आवंटित करायी जा रही है. इसके बाद भी सेविका द्वारा हमारे बच्चों को पोषाहार नहीं उपलब्ध कराया जा रहा है. ग्रामीण रजिया खातून, नाजमा खातून, मो कलीम अंसारी, नौशाद मियां आदि ने बताया कि जिस दिन किसी अधिकारी के आगमन की सूचना होती है. उसी दिन यह केंद्र खोला जाता है.

ग्रामीण की शिकायत पर पिछले दिन सीडीपीओ ने भी केंद्र का निरीक्षण किया था. इसके बावजूद भी यहां के कार्यप्रणाली में कोई बदलाव नहीं आ सका है. ग्रामीण बताते हैं कि सेविका को हमलोग कुछ भी कहते है तो वो बोलती हैं कि जहां शिकायत करना है करो मेरा कुछ भी नहीं बिगड़ेगा. इस बाबत पूछे जाने पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी देवमनी कुमारी ने बतायी कि उक्त केंद्र के बारे में मुङो शिकायत मिली है. ग्रामीणों से एक लिखित आवेदन की मांग की गयी है.

Next Article

Exit mobile version