इस दौरान ग्रामीणों का कहना था कि आजादी के इतने दिनों के बाद भी हमलोग बिजली , सड़क, पेयजल जैसे मौलिक सुविधा से वंचित हैं.जबकि यहां के जन प्रतिनिधि विकास की ढ़िढ़ोरा पीटते नहीं थक रहे हैं. छोटे से बड़े जन प्रतिनिधियों के विकास की पोल खोलते हुए ग्रामीणों ने कहा कि यहां के नेता क्षेत्र में चहुंमुखी विकास करने की बात करते हैं. लेकिन हम ग्रामीणों के पास विकास की पहली किरण भी पहुंच सकी है. ग्रामीण लक्ष्मीराम, संजय यादव, प्रमोद कुमार, मनीष कुमार, विकास कुमार, फलिया देवी, कंदन दास, रूपा देवी समेत सैकड़ों लोगों में ऐसे जन-प्रतिनिधियों के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान क्षेत्र की विकास करने का दवा व वादा करने वाले जन प्रतिनिधि जीतने के बाद हमलोगों का सुधि लेना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं. साथ ही क हा कि सड़क, बिजली, पेयजल, शौचालय आदि के अभाव में हमारे बच्चे भी आदिम युग में जीने को विवश हो रहे हैं.
BREAKING NEWS
मौलिक सुविधाओं को ले ग्रामीणों का विरोध-प्रदर्शन
झाझा: अपने क्षेत्र में मौलिक सुविधा की बहाली को ले कर शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के हथिया पंचायत के तेलिया मारन, रामटोला, अम्बा के ग्रामीणों ने विरोध प्रकट किया. इस दौरान ग्रामीणों का कहना था कि आजादी के इतने दिनों के बाद भी हमलोग बिजली , सड़क, पेयजल जैसे मौलिक सुविधा से वंचित हैं.जबकि यहां […]
झाझा: अपने क्षेत्र में मौलिक सुविधा की बहाली को ले कर शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के हथिया पंचायत के तेलिया मारन, रामटोला, अम्बा के ग्रामीणों ने विरोध प्रकट किया.
तेलियामारण , रामटोला, अम्बा के ग्रामीणों द्वारा दिये गये आवेदन पर कार्रवाई करवायी जा रही है. उक्त गांव के ग्रामीणों के समस्या के बाबत वरीय पदाधिकारियों को भी को लिखा गया है.आदेश प्राप्त होते ही मौलिक सुविधा बहाली के लिए कार्य शुरू कर दिया जायेगा.
अजीत कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement