तीन नक्सली गिरफ्तार
जमुई: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर झाझा थाना क्षेत्र के नारगंजों जंगल से नक्सली पिन्टू राणा के दस्ते के सक्रिय सदस्य नक्सली बड़कू मरांडी को उसके दो सहयोगी श्यामलाल मुमरू और श्याम सिंह के साथ गिरफ्तार किया है. उक्त बातों की जानकारी एसपी जयंतकांत ने शनिवार को कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता […]
जमुई: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर झाझा थाना क्षेत्र के नारगंजों जंगल से नक्सली पिन्टू राणा के दस्ते के सक्रिय सदस्य नक्सली बड़कू मरांडी को उसके दो सहयोगी श्यामलाल मुमरू और श्याम सिंह के साथ गिरफ्तार किया है.
उक्त बातों की जानकारी एसपी जयंतकांत ने शनिवार को कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि ये लोग किसी घटना की अंजाम देने की योजना बना रहे थे. इसी दौरान सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन और जिला पुलिस बल के जवानों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान इन लोगों को धर दबोचा है. एसपी जयंतकांत ने बताया कि इन लोगों को गुप्त सूचना के आधार पर ऑपरेशन चला कर गिरफ्तार किया गया. नक्सली बड़कू मरांडी पर पहले से ट्रेन डकैती सहित विभिन्न थानों में कई मामले लंबित है.
वह झाझा क्षेत्र में कार्यरत एरिया कमांडर पिंटू राणा गिरोह के लिए कार्य करता था. एसपी ने बताया कि इन लोगों के पास से नक्सल साहित्य के अलावे कुछ अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है.