झाझा. दानापुर मंडल उच्च अधिकारियों के निर्देश पर झाझा रेलवे स्टेशन पर शनिवार को मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान मुख्य टिकट निरीक्षक यशवंत रावत की देखरेख में चला. इसमें बिना टिकट के 40 लोगों को पकड़ा गया, जबकि 15 हजार रुपया जुर्माना के रूप में वसूला गया. सीआइटी ने बताया कि दानापुर मंडल के उच्च अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. यह सुबह से लेकर शाम तक अप/डाउन में चलने वाली सभी ट्रेनों में चलाया जा रहा है. इस दौरान बिना उपयुक्त टिकट लिये यात्रा कर रहे रेल यात्री व अन्य लोगों की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि सभी प्लेटफार्म पर टीटीई मौजूद हैं. स्टेशन में आने वाले और स्टेशन से बाहर निकलने वालों के अलावा अन्य लोगों की भी जांच की जा रही है. उन्होंने आमलोगों से अपील करते हुए कहा कि बिना उपयुक्त टिकट के ना तो रेलवे परिसर में प्रवेश करें, ना ही यात्रा करें. इससे न सिर्फ आपको परेशानी होगी, बल्कि रेलवे को भी नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि उपयुक्त रेल टिकट लेकर यात्रा करना सबके लिए सुखद एहसास है. जांच अभियान में अमन खान, सुजीत कुमार, मणिकांत कुमार, शंकर मंडल, जन्म कुमार, अरुण हांसदा समेत कई लोग मौजूद थे. इस दौरान आरपीएफ पोस्ट कमांडर अनिता कुमारी की देखरेख में कई आरपीएफ पुलिस पदाधिकारी व जवान भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है