झाझा. रेलवे में अपनी यूनियन की मान्यता को लेकर बुधवार को मेमुकारशेड में चुनाव शुरू हुआ. पीठासीन पदाधिकारी के रूप में दानापुर मंडल के कल्याण निरीक्षक प्रकाश कुमार थे. जबकि उनके कार्य में दीपक मिश्रा सहयोगी के रूप में मौजूद रहे. मेमुकार शेड में रेलकर्मियों के लिए बनाये गए मतदान केंद्र में सुबह निर्धारित समय 8 बजे से मतदान शुरू हो गया. अहले सुबह से ही मतदाता रेलकर्मियों की भीड़ मतदान केंद्र पर लग गयी. मतदान केंद्र पर अलग-अलग विभागों के अलावे जमुई व आसपास सटे हॉल्ट पर कार्यरत रेलकर्मियों ने मतदान किया. शुरू हुए चुनाव में सुबह 11 बजे तक 20 प्रतिशत यानी 240 रेलकर्मियों ने अपना मतदान का प्रयोग किया. दोपहर के 3 बजे तक 400 रेलकर्मियों का मतदान पूरा हो चुका था. तीन दिनों तक चलने वाले इस मतदान में करीब 12 सौ कर्मी हैं. चुनाव में शांतिपूर्ण संपन्न कराने को ले आरपीएफ के पदाधिकारी व जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है