जमुई जिला विधिज्ञ संघ ने 400 अधिवक्ताओं को कुंभ स्नान के लिए भेजा
एसपी मदन कुमार आनंद ने संयुक्त रूप से 8 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इ
जमुई. जिला विधिज्ञ संघ ने शुक्रवार को एक अनूठी पहल करते हुए 400 अधिवक्ताओं को कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज रवाना किया. स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम से दोपहर करीब 3 बजे न्याय मंडल के प्रधान न्यायाधीश अमरेंद्र कुमार और एसपी मदन कुमार आनंद ने संयुक्त रूप से 8 बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर न्यायाधीश शिव हरे साहब, कमला प्रसाद सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे. जिला विधिज्ञ संघ के महासचिव अमित कुमार ने बताया कि सभी अधिवक्ता पहले प्रयागराज के कुंभ संगम में स्नान करेंगे. इसके बाद वाराणसी में गंगा स्नान कर जमुई वापस लौटेंगे. उन्होंने कहा कि यह यात्रा न केवल आध्यात्मिक महत्व की है, बल्कि विधिज्ञ समुदाय की एकजुटता और आपसी सौहार्द का भी प्रतीक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है