विद्युत कार्यालय में तालाबंदी व प्रदर्शन

जमुई : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अनियमित विद्युत आपूर्ति व विद्युत विपत्र में गड़बड़ी को लेकर सोमवार को विद्युत कार्यालय में तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया. मौके पर उपस्थित परिषद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला संयोजक विवेक कुमार ने कहा कि जिले के साठ प्रतिशत लोग विद्युत विभाग की लापरवाह कार्यशैली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 12:35 PM

जमुई : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अनियमित विद्युत आपूर्ति व विद्युत विपत्र में गड़बड़ी को लेकर सोमवार को विद्युत कार्यालय में तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया. मौके पर उपस्थित परिषद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला संयोजक विवेक कुमार ने कहा कि जिले के साठ प्रतिशत लोग विद्युत विभाग की लापरवाह कार्यशैली की वजह से त्रस्त हैं. विभाग द्वारा जानबूझ कर उपभोक्ताओं को परेशान करने की नियत से बिजली बिल बढ़ा कर भेज दिया जाता है. नगर उपाध्यक्ष नीरज कुमार साह व नगर सह मंत्री शैलेश कुमार ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में शिविर लगा कर लोगों के बढ़े हुए विद्युत विपत्र का निष्पादन किया जाये अन्यथा हमलोग इससे भी बढ़ कर उग्र प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि बिजली बिल में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी होने से लोग हर हमेशा मानसिक रूप से परेशान रहते है और विभाग के दलाल बिल में सुधार कराने के ऐवज में लोगों से मनमाना रकम भी वसूल करते हैं.

नगर मंत्री रोहित कुमार व नगर सह मंत्री सोनू रावत ने नगर परिषद क्षेत्र के दोनों फीडर को समान रूप से बिजली आपूर्ति कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि कई जगहों पर ग्रामीण फीडर से विद्युत आपूर्ति की जा रही है. लेकिन शहरी दर से बिल लिया जा रहा है. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी रमेंद्र कुमार व प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह द्वारा विद्युत कार्यालय परिसर में गुरुवार और शुक्रवार को शिविर लगा कर विद्युत विपत्र में व्याप्त गड़बड़ी को दूर किये जाने का आश्वासन दिये जाने के पश्चात धरना समाप्त किया गया. इस अवसर पर थानाध्यक्ष संजीव कुमार, अवर निरीक्षक बुद्धदेव पासवान, प्रकाश कुमार, सौरभ सिंह, राहुल कुमार, राजू कुमार, निशी वर्मा, मिथुन कुमार, चंदन कुमार समेत दर्जनों परिषद कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version