भूकंप व ओलावृष्टि से हुए नुकसान का लिया जायजा

जमुई: बिहार सरकार के जल संसाधन सह कृषि मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री विजय चौधरी ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर भूकंप, बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लिया. इस दौरान मंत्री श्री चौधरी ने अधिकारियों को पूरी गंभीरता के साथ प्राकृतिक आपदा से हुए किसानों के फसल क्षति व अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 10:10 AM

जमुई: बिहार सरकार के जल संसाधन सह कृषि मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री विजय चौधरी ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर भूकंप, बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लिया. इस दौरान मंत्री श्री चौधरी ने अधिकारियों को पूरी गंभीरता के साथ प्राकृतिक आपदा से हुए किसानों के फसल क्षति व अन्य लोगों के क्षति का भी आकलन कर सही-सही रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार असिंचित भूमि पर 68 सौ रुपया प्रति हेक्टेयर,सिंचित भूमि पर 13500 रुपया प्रति हेक्टेयर तथा 17500 रुपया बगीचा प्रति हेक्टेयर के हिसाब से दो हेक्टेयर की क्षति का भुगतान किया जायेगा.

मंत्री श्री चौधरी ने किसान सलाहकार के माध्यम से इस माह के अंत तक सभी पीड़ित किसानों की सूची बना कर ऑन लाइन करवाने और जल्द ही निष्पक्ष तरीके से राशि का वितरण करने का निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों से लोगों को किसी भी प्रकार की अफवाह से बचने की अपील करने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version