जमुई: पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर खैरा थाना क्षेत्र के नरियाना निवासी प्रवेश साह को एक अपाची मोटरसाइकिल व दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. यह कुछ समय से फरार चल रहा था और खैरा थाना में कुछ कांडों में नामजद अभियुक्त भी था. उक्त बातों की जानकारी एसपी जयंतकांत ने प्रेस वार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि पुलिस चंद्रदीप थाना क्षेत्र के चुन्नी महतो को भी एक देसी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.
चुन्नी महतो कुछ माह पूर्व ही जेल से जमानत पर छूटा था. पुलिस को ऐसा सूचना मिल रही थी कि जेल से छूटने के बाद भी वह लूट आदि की घटना में संलिप्त था. पुलिस इसके अलावे चकाई थाना क्षेत्र के प्रदीप मिश्र को भी गिरफ्तार किया है. एसपी जयंतकांत ने बताया कि प्रदीप मिश्र पर लूटपाट व हत्या का मामला दर्ज था. इन सबों की गिरफ्तारी के लिए जमुई,खैरा,चकाई व चंद्रदीप थाना की टीम बना कर विशेष छापामारी अभियान चलाया गया था. मौके पर दर्जनों पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के जवान मौजूद थे.