विकास योजनाओं की हुई समीक्षा

जमुई: जिले के विकास कार्य हेतु पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि, त्रयोदश वित्त आयोग समेत कई विकास योजनाओं की राशि जिला से वापस हो जाने को लेकर त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों, नगर निकाय के प्रतिनिधियों, राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की एक बैठक स्थानीय गांधी पुस्तकालय के सभागार में जिला परिषद सदस्य कुमारी श्यामा पांडेय की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 9:44 AM

जमुई: जिले के विकास कार्य हेतु पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि, त्रयोदश वित्त आयोग समेत कई विकास योजनाओं की राशि जिला से वापस हो जाने को लेकर त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों, नगर निकाय के प्रतिनिधियों, राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की एक बैठक स्थानीय गांधी पुस्तकालय के सभागार में जिला परिषद सदस्य कुमारी श्यामा पांडेय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिप सदस्य विकास प्रसाद सिंह ने कहा कि बीआरजीएफ सहित अन्य योजना की राशि खर्च किये जाने के बाद पदाधिकारियों द्वारा उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं दिये जाने के कारण अरबों रुपये से यह जिला वंचित रह गया है.

उन्होंने कहा कि इसके लिए दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जाय. साथ ही कहा कि किसानों और गरीबों के विकास के लिए आये करोड़ों रुपये का वितरण जनप्रतिनिधियों की कमेटी बना कर की जाय, ताकि पारदर्शिता बनी रहे. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का मतलब भी यही है. जिप सदस्य कुमारी श्यामा पांडेय ने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही की वजह से जिले को विभिन्न योजना मद में प्राप्त करोड़ों रुपया यूं ही वापस हो गयी. राशि वापस होने से जिले के विकास पर व्यापक असर पड़ेगा.

हम इसे कदापि बरदाश्त नहीं करेंगे. इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता धीरेंद्र प्रसाद सिंह, सकलदेव दास, वसंत कुमार, जीवन कुमार सिंह, सूर्य प्रकाश सिन्हा,चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष चंद्रदेव सिंह, सचिव शंकर साह, आशा संघ की अध्यक्ष विनीता कुमारी सिंह, कुमारी नीलम सिंह, सुलेखा देवी, निशांत पार्थ सारथी, त्रिपुरारी सिंह, रोहित सिंह समेत दर्जनों गण मान्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version