संतुलित तरीके से होगा कमेटी का गठन
जमुई: स्थानीय कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी अरबिंद शर्मा की देखरेख में व जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव श्री शर्मा ने कहा कि जिला व प्रखंड कमेटी के गठन में सभी वर्ग, जाति व धर्म के […]
जमुई: स्थानीय कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी अरबिंद शर्मा की देखरेख में व जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई.
बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव श्री शर्मा ने कहा कि जिला व प्रखंड कमेटी के गठन में सभी वर्ग, जाति व धर्म के लोगों को जगह दिया जायेगा. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जिला समिति का गठन बिल्कुल संतुलित तरीके से करें. ताकि किसी को कोई शिकायत या गुटबाजी करने का मौका न मिले. उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण बिल पर जनता को सही जानकारी दें .
उन्होंने सदस्यता अभियान में तेजी लाकर इसे अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर धर्मदेव यादव, धीरेंद्र सिंह, उमाशंकर भगत, श्रीनिवास सिंह, विनोद मंडल, शशिभूषण सिंह, राजेंद्र सिंह,नवल किशोर सिंह, प्रो. रंजीत सिंह, अनंत किशोर उपाध्याय, रामाश्रय सिंह, दिवाकर कुमार, श्यामा पांडेय, बबलू कुमार, हसीना खातुन, श्रीनाथ सिंह, हसीना प्रवीण, रोज मेरी समेत दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे.