आंधी से नगर परिषद क्षेत्र में स्कूल के समीप गुलमोहर का पेड़ गिरा दो युवक घायल, वाहन क्षतिग्रस्त

जमुई: मंगलवार सुबह दस बजे के आसपास अचानक तेज आंधी आने के कारण नगर परिषद क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय के समीप एक गुलमोहर का पेड़ टूट कर उस ओर से गुजर रहे एक बाइक पर गिर गयी. जिससे बाइक सवार चांगोडीह (खैरा ) निवासी रविंद्र सिंह का पुत्र रौशन कुमार व उसी गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 9:45 AM
जमुई: मंगलवार सुबह दस बजे के आसपास अचानक तेज आंधी आने के कारण नगर परिषद क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय के समीप एक गुलमोहर का पेड़ टूट कर उस ओर से गुजर रहे एक बाइक पर गिर गयी. जिससे बाइक सवार चांगोडीह (खैरा ) निवासी रविंद्र सिंह का पुत्र रौशन कुमार व उसी गांव का कार्यानंद सिंह का पुत्र विकास कुमार उर्फ गोपाल कुमार उर्फ विक्रम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया.

जबकि पेड़ की टहनी गिरने से स्कूल के समीप सड़क किनारे खड़ी एक सूमो गाड़ी का पिछला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया. दोनों घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात विकास कुमार की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.

विदित हो कि रौशन कुमार मनरेगा कार्यालय सिकंदरा में और विकास कुमार निर्वाचन कार्यालय जमुई में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है. ये दोनों अपनी बाइक पर सवार होकर समाहरणालय स्थित निर्वाचन कार्यालय जा रहे थे, इसी दौरान यह घटना घटी. स्थानीय लोगों और पुलिस के सहयोग से सड़क पर टूट कर गिरे हुए पेड़ और उसकी टहनी को हटाया गया.

Next Article

Exit mobile version