चकाई विधानसभा : सोनो-चकाई क्षेत्र में 44 प्रतिशत मतदान

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में ग्रामीणों ने उत्साह के साथ किया मतदान

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 10:07 PM

सोनो. प्रखंड क्षेत्र में लोकसभा चुनाव शुक्रवार को बेहतर मत प्रतिशत के साथ शांति पूर्वक संपन्न हो गया. यहां लगभग 44 प्रतिशत मतदान किया गया. सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ होने से पहले ही मतदाता केंद्र पर पहुंचने लगे थे और कतारबद्ध हो गये थे. मतदान में महिलाओं ने भी अपनी बड़ी उपस्थिति दर्ज की. गर्मी के बावजूद लोगों ने मतदान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित किया. चरकापत्थर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र स्थित मतदान केंद्रों पर भी अच्छी खासी वोटिंग हुई. सुबह में मतदान तेजी से शुरू हुआ. पहले दो घंटे में ही क्षेत्र के कई केंद्रों पर लगभग 18 से 20 प्रतिशत वोट पड़ गये. 10 बजे तक मतदान की रफ्तार तेज रही लेकिन तेज गर्मी और धूप के कारण दोपहर में मत प्रतिशत थोड़ा कम रहा. प्रखंड क्षेत्र के अड़बड़िया स्थित बूथ संख्या 135 पर इवीएम में खराबी के कारण एक घंटे विलंब से मतदान शुरू हुआ. प्रखंड कार्यालय में बने कंट्रोल रूम से प्रशासनिक पदाधिकारी मतदान प्रक्रिया और विधि व्यवस्था पर निगरानी बनाए हुए थे.

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में ग्रामीणों ने उत्साह के साथ किया मतदान

सोनो. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को हुए मतदान के दौरान सोनो प्रखंड अंतर्गत चरकापत्थर थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित रहे विभिन्न मतदान केंद्र पर ग्रामीणों ने बड़े उत्साह के साथ मतदान किया. खासकर महिलाओं ने मतदान में बढ़-चढ़ कर भाग ली. इस इलाके के ग्रामीण वोट को लेकर बेहद सजग दिखे और इसी कारण इस क्षेत्र में मत प्रतिशत भी अधिक रहा. सुबह से ही लोग मतदान करने अपने नजदीक के मतदान केंद्र पर पहुंचने लगे. मोहनाडीह, करहरी, विशनपुर, नैयाडीह, खोटवा, पनारी, थम्हन, चरैया जैसे कभी नक्सल प्रभावित रहे इलाके में लोगों ने जमकर वोटिंग की.

नक्सल इलाके में मतदान के दौरान सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम

सोनो. प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित सुदूरवर्ती और कभी नक्सल के प्रभाव में रहे इलाके के मतदान केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये थे. एसएसबी और सीआरपीएफ के जवानों को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गयी थी. मतदान केंद्र और उसके आसपास जवान मुस्तैद थे वहीं किसी विपरीत परिस्थिति से निबटने के लिए मतदान केंद्र भवन के छत पर एसएसबी जवान को एलएमजी के साथ तैनात किया गया था. नैयाडीह, मोहनाडीह, अड़बडिया, खोटवा, पनारी, विशनपुर व अन्य इलाके में एसएसबी जवान को तैनात किया गया था. जबकि सुरक्षा बलों की टीम लगातार इलाके में गश्त भी कर रही थी. सड़क व चौराहों पर पुलिस कर्मियों को लगाया गया. जवान दिव्यांग मतदाताओं को मतदान हेतु सहयोग भी कर रहे थे. वहीं महिलाओं की सुविधा के लिए कई मतदान केंद्र पर महिला पुलिस बल को भी तैनात किया गया था.

वोट को लेकर महिलाओं में दिखा गजब का उत्साह

सोनो. लोकसभा चुनाव के दौरान वोट डालने को लेकर महिलाओं में गजब का उत्साह देखा गया. मतदान केंद्र पर महिलाओं की कतार अपेक्षाकृत अधिक लंबी देखी गयी. आलम यह था कि घर के काम को छोड़ कर अपनी गोद में नन्हें मासूम बच्चों को गोद में लिए कई महिलाएं केंद्र पर वोट देने आयीं. गोद में बच्चे को कपड़े से ढंक कर महिलाएं कतार में खड़ी हुई. कई बुजुर्ग महिलाएं परेशानी के बावजूद अपने मताधिकार का प्रयोग करने आई. खासकर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं मतदान में अधिक रुचि दिखायी.

अत्यधिक गर्मी व लू के थपेड़े से भी उत्साह नहीं हुआ ठंडा

सोनो. लोकसभा चुनाव के दिन शुक्रवार को क्षेत्र में तापमान 40 डिग्री के पार था. दोपहर में तेज गर्म हवा भी चल रही थी. सुबह 8 बजे के बाद से ही धूप में तेजी और गर्मी दिखने लगी थी. इस अत्यधिक गर्मी और लू के थपेड़े भी मतदाताओं के उत्साह को कम नहीं कर सके. महिलाएं व बूढ़े मतदाता छाता लगाकर मतदान करने आये. कुछ मतदान केंद्र को छोड़ दें तो दोपहर तक भी लोग मतदान करते रहे. अलबत्ता कुछ मतदान केंद्र ऐसे भी थे जहां दोपहर में मतदाताओं की संख्या नगण्य हो गई और दोपहर में केंद्र पर कई घंटे सन्नाटा रहा.

धूप से बचने के लिए मतदान केंद्र पर नहीं थे इंतजाम, लोगों को हुई परेशानी

सोनो. इतनी अधिक गर्मी और तेज धूप के बावजूद प्रखंड क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर धूप से बचाव हेतु कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी. लोग काफी समय तक धूप में ही कतारबद्ध होने को मजबूर थे. इसमें महिलाएं भी थीं. तेज गर्मी के बीच और धूप के नीचे खड़े इन मतदाताओं की सुविधा का ख्याल न रखना प्रशासनिक उदासीनता को दिखाता है. कई महिलाएं गोद में बच्चे को लिए धूप में कतारबद्ध थी. कई बुद्धिजीवियों ने कहा कि ऐसे मौसम में हो रहे मतदान के दौरान मतदाताओं को धूप से बचाने हेतु उन जगहों पर तिरपाल या अन्य कोई व्यवस्था की जानी चाहिए थी. जिन लोगों के हाथ में छाता था वो तो धूप से बचते हुए कतार में खड़े रहे लेकिन जिनके पास छाता नहीं था वे खुली तेज धूप में अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे.

पहली बार मतदान करके खुश थे युवा मतदाता

सोनो. 18 वर्ष पूरी होने के बाद वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवाकर अपने मत के अधिकार को पहली बार प्राप्त करने वाले कई नवयुवक प्रसन्न थे. चुरहेत पंचायत भवन बूथ पर पहली बार वोट देने आए चुरहेत के अनीश कुमार सिंह, शिवम कुमार, गुलशन कुमार, सुमित कुमार, चंदन कुमार व सुमित कुमार ने कहा कि पहली बार वोट देकर वे लोग काफी प्रसन्न है. वोटिंग से पूर्व वे बेहद उत्सुक थे और वोट कैसे किया जाता है इसकी जानकारी विभिन्न स्रोतों से ले रहे थे. पहली बार मतदान में भाग लेना उनके लिए यादगार और हर्ष का पल था.

डीएम व एसपी पहुंचे नक्सल प्रभावित क्षेत्र, बूथों पर लिया मतदान का जायजा

सोनो. जिला पदाधिकारी राकेश कुमार और पुलिस अधीक्षक डा शौर्य सुमन शुक्रवार दोपहर चरकापत्थर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र स्थित मतदान केंद्रों का दौरा किया. नक्सल क्षेत्र के मतदान केंद्र पर पहुंचकर अधिकारी द्वय ने चल रहे मतदान का जायजा लिया. नक्सल प्रभाव में रहे इन इलाके में हुए बेहतर मतदान को लेकर उन्होंने प्रसन्नता और संतुष्टि जाहिर किया. डीएम ने कहा कि मतदान से कई माह पूर्व से हमलोगों के द्वारा इस क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक किया गया था. सुरक्षा बलों के मूवमेंट और अन्य गतिविधियों से लोगों में विश्वास पैदा किया गया था जिस कारण यहां के मतदाता भयमुक्त होकर मतदान किए है. उन्होंने बताया कि दोपहर 3 बजे तक लगभग 44 प्रतिशत मतदान हो चुका था. वहीं एसपी ने कहा कि हम लोगों का पूर्व से प्रयास रहा था कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भी अधिक से अधिक लोग मतदान में भाग लें इसी का परिणाम आज देखने को मिला है. बहुत पहले यहां के लोग मताधिकार का प्रयोग करने से सहम जाते थे और डरते थे लेकिन अब स्थिति बदल गई है. क्षेत्र में लगातार नक्सलियों के खिलाफ चले अभियान से नक्सलियों का लगभग सफाया हो गया है अब यहां के लोग भय मुक्त होकर मतदान करते है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यहां विकास के और भी काम होंगे. एसपी ने कहा कि क्षेत्र में मतदान लगभग शांति पूर्ण तरीके से हुआ.

चकाई प्रखंड में लोक सभा चुनाव शांतिपूर्ण

चकाई. प्रखंड में शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ. सुबह सात बजे से मतदाता वोट देने हेतु कतार में लग चुके थे. इसमें महिला-पुरुष मतदाता कतारबद्ध होकर मतदान करने में जुट गये. सबसे अधिक उत्साह प्रथम बार मतदान कर रहे युवा मतदाताओं में देखा गया. उन्होंने एक उत्सव की तरह इसे लिया. मतदान करने के बाद आपस में सेल्फी लेकर इसे यादगार बनाया. प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर महिलाओं की अधिक भीड़ नजर आयीं. महिलाएं सुबह से मतदान केंद्रों पहुंचने लगीं. सभी मतदान केंद्रों पर मतदान को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु पुलिस तथा केंद्रीय पुलिस बल की संयुक्त रूप से तैनाती की गयी थी. सुबह सात बजे से दस बजे दिन तक मतदान तेजी से हो रहा था. मगर ज्यों ज्यों धूप बढ़ती गयी, त्यों त्यों मतदान में गिरावट आने लगी. इस दौरान बूथ संख्या 291 बाघा विद्यालय में प्रजाइडिंग अफसर प्रभात कुमार पाल चुनाव कराने के दौरान तबीयत बिगड़ने से उन्हें तुरंत बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. अभी उनकी हालत में सुधार दिख रहा है. सुबह दस बजे तक मतदान प्रतिशत तीस प्रतिशत के पार हो चुका था. वहीं दस बजे से लेकर दो बजे दिन तक कम संख्या में मतदाता मतदान केंद्रों पर नजर आए. वहीं दो बजे के बाद से मतदान ने पुनः जोर पकड़ा जो शाम चार बजे तक जारी रहा. वहीं मतदान के दौरान एएसपी अभियान ओंकार नाथ सिंह, डी एस पी झाझा राजेश कुमार,पुलिस बल के साथ प्रखंड के अति संवेदन शील क्षेत्रों का दौरा करते दिखे. खास कर उन लोगों द्वारा बोंगी बर्मोरिया,पोझा जो अति संवेदन शील पंचायत हैं उन पर फोकस किया गया. वहीं प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गा शंकर प्रसाद प्रखंड मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम से चुनाव की पल-पल की जानकारी लेते रहे. इस भीषण गर्मी के कारण मतदान प्रतिशत में भारी गिरावट आयी है. सूत्रों की मानें तो प्रखंड में 50 प्रतिशत मतदान होने की बात सामने आ रही है. हालांकि बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने इसकी पुष्टि नही की है. वहीं उन्होंने कहा कि मध्य विद्यालय माधोपुर बायां भाग में महिला दल मतदान केंद्र बनाया गया है, जहां सभी मतदान कर्मी महिला है. मध्य विद्यालय माधोपुर के दांये बूथ संख्या 350 में दिव्यांग मतदान कर्मी दल को रखा गया है. दल के सभी मतदान कर्मी दिव्यांग हैं.

सौ वर्षीय वृद्ध ने मतदान केंद्र पहुंचकर किया मतदान

चकाई. प्रखंड क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ. इसमें सभी लोगों ने हिस्सा लिया. प्रखंड क्षेत्र के खास चकाई निवासी करीब सौ वर्षीय गोविंद पांडेय उर्फ गुलेन पांडेय उत्क्रमित मध्य विद्यालय खास चकाई स्थित बूथ संख्या पर अपने मत का प्रयोग किया. उन्होंने बताया कि देश आजाद होने के बाद प्रथम चुनाव से लेकर आज तक हुए सभी चुनाव में वोट देते आ रहे हैं. वोट देना हमारा प्रथम अधिकार है. हम उसे कैसे छोड़ सकते हैं.

मतदान के प्रति महिलाओं का दिखा उत्साह

चकाई. लोक सभा चुनाव में मताधिकार प्रयोग को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह नजर आया. चिलचिलाती धूप में भी घंटों कतारबद्ध होकर लोग पूरे उत्साह के साथ मतदान किया. इसमें महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं. महिला सभी काम काज को छोड़ सुबह से ही मतदान करने हेतु कतार में लग गयीं. वोट देने आयी महिलाओं ने बताया कि पहले वोट हमारा अधिकार है. हम पहले वोट देंगे फिर अन्य काम होगा.

मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम

चकाई.

प्रखंड में हो रहे लोक सभा चुनाव को देखते हुए लगभग सभी मतदान केंद्रों पर प्रशासन की और से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. खासकर संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में पुलिस तथा अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी थी. प्रखंड के अति नक्सल प्रभावित पंचायत बोंगी, बरमोरिया, हिंदला, बिंदली, गुरुदबाद, धमना आदि मतदान केंद्रों पर किसी भी परिस्थिति से निपटने तथा शांति पूर्वक मतदान संपन्न कराने हेतु बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गयी थी. इसके अलावा पुलिस अधीक्षक शोर्य सुमन के निर्देश पर एएसपी अभियान ओंकार नाथ सिंह, झाझा डीएसपी राजेश कुमार, चकाई इंस्पेक्टर राकेश कुमार, सीआरपीएफ जवान तथा पुलिस बल के साथ घूम-घूम कर सभी मतदान केंद्रों पर हो रहे मतदान का जायजा लेते दिखे. उन्होंने मतदान कर्मियों से भी बात कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. कुल मिलाकर समाचार लिखे जाने तक मतदान के दौरान कहीं से भी कोई अप्रिय घटना का समाचार नहीं मिला है.

भूख-प्यास भी कम न कर सकी वोटरों का जज्बा

चकाई. जमुई लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत चकाई प्रखंड के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र बरमोरिया पंचायत के बरखुटिया गांव के मतदाता 10 किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर गुरुरबाद गांव स्थित मतदान केंद्र पहुंचे. बरखुटिया गांव के मतदाताओं के लिए वोट करना कोई कम बड़ी चुनौती नहीं है. मतदान करने जा रहे बरखुटिया गांव के मोहन ने बताया कि बगल में मतदान केंद्र नहीं रहने के कारण हम लोगों को काफी परेशानी झेलना पड़ता है. उन्होंने आगे कहा कि चिलचिलाती धूप एवं गर्म हवा चलने के बावजूद हमलोग लगभग 10 किलोमीटर पैदल चलकर मतदान करने जा रहे हैं. मतदान करने जाने के क्रम में ही रास्ते में प्यास लगी, तो सबसे पहले उनलोगों ने नदी में चुआ खोदकर प्यास बुझायी, उसके बाद आगे मतदान करने के लिए चल पड़े.

Next Article

Exit mobile version