पेसराटांड़ में वाहन पलटा झारखंड के चालक की मौत
चकाई. थाना क्षेत्र के चकाई-दुलमपुर मुख्य मार्ग परपेसराटांड़ गांव के समीप गुरुवार को एक पिकअप वैन के पलट जाने से उसके चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. सुबह नौ बजे के करीब थाना क्षेत्र के पतौआ स्थित अवैध कोयला डिपो से कोयला लोड कर एक पिकअप वैन चकाई की ओर जा रही थी. […]
चकाई. थाना क्षेत्र के चकाई-दुलमपुर मुख्य मार्ग परपेसराटांड़ गांव के समीप गुरुवार को एक पिकअप वैन के पलट जाने से उसके चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. सुबह नौ बजे के करीब थाना क्षेत्र के पतौआ स्थित अवैध कोयला डिपो से कोयला लोड कर एक पिकअप वैन चकाई की ओर जा रही थी.
इसी दौरान चालक के संतुलन खो देने से वाहन पलट गयी. घटना की सूचना पाकर वहां पहुंचे आसपास के लोगों ने काफी मशक्कत कर वाहन में फंसे चालक को बाहर निकाला. मृत चालक रघुनंदन मंडल झारखंड प्रदेश के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के फुसरोडीह निवासी बताया जाता है.
उक्त घटना में वाहन का सह चालक भी बुरी तरह से घायल हो गया है. घटना की सूचना पाकर पहुंची चकाई पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर अंत्यपरीक्षण हेतु जमुई भेज दिया है.