Loading election data...

Jamui News : मेगा टिकट चेकिंग अभियान में 45 धराये, मचा रहा हड़कंप

यात्रियों से 22 हजार 500 रुपया जुर्माना वसूला

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 12:10 AM

झाझा.

दानापुर मंडल अंतर्गत झाझा रेलवे स्टेशन पर मुख्य टिकट निरीक्षक यशवंत रावत की देखरेख में मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान अप व डाउन सभी रेल गाड़ियों से उतरने वाले यात्रियों की सघन टिकट चेकिंग की गयी. 45 यात्रियों को बिना टिकट पकड़ा गया. इस दौरान वैसे यात्रियों से 22 हजार 500 रुपया जुर्माना के तौर पर वसूला गया. इसे लेकर सीआईटी यशवंत रावत ने बताया कि दानापुर मंडल के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर शुक्रवार को झाझा रेलवे स्टेशन पर विशेष मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान सभी प्लेटफॉर्म के अलावे रेलवे पुल व अन्य जगहों पर टीटीई को लगाकर एक-एक यात्रियों की जांच की गयी. इस दौरान उन्होंने अन्य रेलवे यात्रियों को उचित रेल टिकट लेकर चलने का अपील की. रेलवे के अत्याधुनिकीकरण को लेकर कई तरह के कार्य हो रहे हैं. जिसमें विशेष टिकट चेकिंग अभियान भी है. इससे न सिर्फ यात्रियों को सुविधा होगी, बल्कि रेलवे को भी फायदा होगा. उन्होंने आम यात्रियों को जागरूक करते हुए कहा कि बिना टिकट ना तो स्टेशन में प्रवेश करें और ना ही बिना उचित टिकट के यात्रा करें. मौके पर कई अन्य टीटीई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version