Loading election data...

डॉ अरविंद कुमार कॉलेज में सेमेस्टर दो की परीक्षा में 455 परीक्षार्थी हुए शामिल

डॉ अरविंद कुमार डिग्री महाविद्यालय विशनपुर में मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित सेमेस्टर दो की परीक्षा में मंगलवार को कुल 455 परीक्षार्थी शामिल हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 9:05 PM

चंद्रमंडीह . डॉ अरविंद कुमार डिग्री महाविद्यालय विशनपुर में मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित सेमेस्टर दो की परीक्षा में मंगलवार को कुल 455 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि इस दौरान कुल 11 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक प्रो महेंद्र प्रसाद राय ने बताया कि दोनों ही पालियों में परीक्षा आयोजित की जा रही है. मंगलवार को प्रथम पाली में आयोजित बॉटनी विषय की परीक्षा में कुल 27 परीक्षार्थी शामिल हुए. वहीं रसायन विषय की परीक्षा में 11, गणित विषय की परीक्षा में 4, भौतिकी विषय में 20, जुलॉजी विषय में 2, वाणिज्य संकाय में 18, भूगोल विषय में 30, अर्थशास्त्र विषय में 19 तथा ग्रामीण अर्थशास्त्र विषय में 5 परीक्षार्थी शामिल हुए. वहीं इस दौरान कुल 3 परीक्षार्थी अनुपस्थित भी रहे. प्रो राय ने बताया कि इसी तरह द्वितीय पाली में आयोजित परीक्षा में कुल 319 परीक्षार्थी शामिल हुए. इसके तहत हिंदी विषय में 83, फिलोसॉफी विषय में 150, अंग्रेजी में 72, गृह विज्ञान में 14 परीक्षार्थी शामिल हुए. वहीं इस दौरान कुल 8 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. डॉ अरविंद कुमार डिग्री कॉलेज में स्थानीय फाल्गुनी प्रसाद यादव महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा के सफल आयोजन के लिए परीक्षा नियंत्रक प्रो महेंद्र प्रसाद राय सहित प्राचार्य प्रो प्रसून्न रामाकृष्णन, प्रो संजय कुमार पांडेय, प्रो दयानंद कश्यप, राजेश कुमार, पिंकू कुमार दास, निवास कुमार राय, चंदन कुमार यादव, निशा कुमारी, प्रवीण कुमार वर्मा, चंद्रशेखर कुमार, सदानंद कुमार शर्मा, संतोष कुमार वर्मा, सुधीर कुमार वर्मा, ओमजी, दीप नारायण पंडित उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version