11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर में आग लगने से एक लाख का नुकसान

सोनो. थाना क्षेत्र के बलथर पंचायत अंतर्गत भीठरा गांव में बीती रात्रि भागो यादव नामक व्यक्ति के घर में लगी आग से एक लाख रुपये से भी अधिक मूल्य की संपत्ति जल गयी. बुधवार की रात्रि आठ बजे लोगों ने भागो यादव के खपरैल मकान से आग की लपटें उठते देख शोर करने लगे. इसके […]

सोनो. थाना क्षेत्र के बलथर पंचायत अंतर्गत भीठरा गांव में बीती रात्रि भागो यादव नामक व्यक्ति के घर में लगी आग से एक लाख रुपये से भी अधिक मूल्य की संपत्ति जल गयी. बुधवार की रात्रि आठ बजे लोगों ने भागो यादव के खपरैल मकान से आग की लपटें उठते देख शोर करने लगे. इसके गृह स्वामी सहित तमाम परिवार के सदस्य सुरक्षित घर से बाहर निकले.

घंटों मशक्कत के बाद ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया जा सका. अगलगी की इस घटना में घर में रखा अनाज के अलावा नगदी राशि व कपड़े आदि जल गये. पीड़ित भागो यादव ने बताया कि पुत्री की शादी के लिए अनाज, कपड़े व नगद राशि जमा कर रखा हुआ था, जो आग में जल गयी.

पीड़ित गृहस्वामी ने बीडीओ को आवेदन दे कर सहायता का गुहार लगायी है. चंद्रमंडीह प्रतिनिधि के अनुसार, थाना क्षेत्र के घुटवे पंचायत अंर्तगत तिलैया गांव में अचानक आग लग जाने से घर में रखा सारा सामान जल गया. पीड़ित गुलटन यादव ने बताया कि इस घटना में घर में रखे नगद रुपये व अन्य सामान जल गये. इसकी सूचना सीओ व थाना को दी गयी है़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें