बाइपास की व्यवस्था नहीं होने से लगता है जाम
जमुई: बड़े वाहनों के शहर से बाहर निकास हेतु कोई समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण आये दिन जाम लगता रहता है. शहरवासियों की मानें तो प्रशासन द्वारा बाइपास की व्यवस्था नहीं की गयी है. इसके कारण बड़े वाहन बाजार क्षेत्र में प्रवेश कर जाते हैं और शहर की सड़कें सकरी होने के कारण आये […]
जाम के कारण व्यवसायी वर्ग के लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. व्यवसायी मो सोनू व चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष शुकदेव प्रसाद केशरी कहते हैं शहर के विकास के लिए बाइपास की व्यवस्था होना नितांत आवश्यक है. बाइपास की व्यवस्था होने से लोगों को जाम की परेशानी से मुक्ति मिलेगी. व्यवसायियों के द्वारा कई बार जिला प्रशासन को आवेदन देकर बाइपास की व्यवस्था करने की मांग की गयी है.
लेकिन प्रशासन के द्वारा इस पर अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है. व्यवसायी बबलू खुराना व सुशील कुमार कहते हैं कि बाइपास की व्यवस्था नहीं होने के कारण हमलोगों को अपने दुकान का माल लाने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. बाइपास की व्यवस्था होने से काफी हद तक शहर में मालवाहक ट्रकों और बड़े वाहनों का बोझ कम हो जाता. व्यवसायी अमन सिंह व सोनू कुमार भी बाइपास को आवश्यक बताते हुए कहते हैं कि शहर में जाम की समस्या से पूरे शहरवासी परेशानी में हैं.