बाइपास की व्यवस्था नहीं होने से लगता है जाम

जमुई: बड़े वाहनों के शहर से बाहर निकास हेतु कोई समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण आये दिन जाम लगता रहता है. शहरवासियों की मानें तो प्रशासन द्वारा बाइपास की व्यवस्था नहीं की गयी है. इसके कारण बड़े वाहन बाजार क्षेत्र में प्रवेश कर जाते हैं और शहर की सड़कें सकरी होने के कारण आये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 9:12 AM
जमुई: बड़े वाहनों के शहर से बाहर निकास हेतु कोई समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण आये दिन जाम लगता रहता है. शहरवासियों की मानें तो प्रशासन द्वारा बाइपास की व्यवस्था नहीं की गयी है. इसके कारण बड़े वाहन बाजार क्षेत्र में प्रवेश कर जाते हैं और शहर की सड़कें सकरी होने के कारण आये दिन जाम लग जाता है. जाम के कारण लोगों ससमय अपने गंतव्य तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है. व्यवसायी राजाराम केशरी व सुरेश प्रसाद की मानें तो अगर बाइपास की व्यवस्था प्रशासन के द्वारा कर दी जाती तो शहर के भीतर बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लग जाती और शायद शहरवासियों को रोज-रोज लगने वाले जाम की समस्या से मुक्ति मिल जाती. सबसे खराब स्थिति तो महाराजगंज, महिसौड़ी चौक और खैरा मोड़ की है. जहां बड़े वाहनों के प्रवेश करने पर लोगों का भी पैदल भी एक जगह से दूसरी जगह जाना मुश्किल हो जाता है.

जाम के कारण व्यवसायी वर्ग के लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. व्यवसायी मो सोनू व चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष शुकदेव प्रसाद केशरी कहते हैं शहर के विकास के लिए बाइपास की व्यवस्था होना नितांत आवश्यक है. बाइपास की व्यवस्था होने से लोगों को जाम की परेशानी से मुक्ति मिलेगी. व्यवसायियों के द्वारा कई बार जिला प्रशासन को आवेदन देकर बाइपास की व्यवस्था करने की मांग की गयी है.

लेकिन प्रशासन के द्वारा इस पर अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है. व्यवसायी बबलू खुराना व सुशील कुमार कहते हैं कि बाइपास की व्यवस्था नहीं होने के कारण हमलोगों को अपने दुकान का माल लाने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. बाइपास की व्यवस्था होने से काफी हद तक शहर में मालवाहक ट्रकों और बड़े वाहनों का बोझ कम हो जाता. व्यवसायी अमन सिंह व सोनू कुमार भी बाइपास को आवश्यक बताते हुए कहते हैं कि शहर में जाम की समस्या से पूरे शहरवासी परेशानी में हैं.

कहते हैं डीटीओ
इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी दिलीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से जमुई शहर में बाइपास का निर्माण कराने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है. सरकार से स्वीकृति मिलने के पश्चात बाइपास का निर्माण शीघ्र करा दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version