ससुराल आये युवक ने फांसी लगा कर की आत्महत्या
बेंगाबाद/जमुई . ससुराल आये युवक ने शनिवार को पतरो नदी स्थित एक पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला बेंगाबाद थाना क्षेत्र के भलकुदर गांव का है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिहार के चकाई थाना क्षेत्र स्थित चपुआडीह गांव निवासी चंदवा बेसरा का पुत्र तालो बेसरा(25) अपनी ससुराल भलकुदर गांव […]
बेंगाबाद/जमुई . ससुराल आये युवक ने शनिवार को पतरो नदी स्थित एक पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला बेंगाबाद थाना क्षेत्र के भलकुदर गांव का है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिहार के चकाई थाना क्षेत्र स्थित चपुआडीह गांव निवासी चंदवा बेसरा का पुत्र तालो बेसरा(25) अपनी ससुराल भलकुदर गांव आया हुआ था.
शनिवार दोपहर पति-पत्नी गांव स्थित नदी में स्नान करने गये थे. तालो और उसकी पत्नी मनीषा में कहा सुनी हो गयी. आवेश में आकर तालो पत्नी की साड़ी लेकर पास ही स्थित जंगल में चला गया. स्नान करने के बाद पत्नी खोजने गयी तो उसे जंगल के एक पेड़ में साड़ी के फंदे से लटके देखा. वह घर आयी और परिजनों को सूचना दी. खबर पाकर परिजन और ग्रामीण भी पहुंचे.
थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. तालो चकाई थाना क्षेत्र के पचुआडीह गांव का रहनेवाला था. तीन वर्ष पहले उसकी शादी बेंगाबाद भलकुदर के रोहण हेंब्रम की पुत्री मनीषा के साथ हुई थी. दोनों को एक पुत्र भी है.