बिहार: सड़क किनारे बैठी चार महिलाओं की ट्रक से कुचल कर मौत
जमुई: बिहार के जमुई जिले के सिकंदरा थाना अंतर्गत त्रिडीहा गांव के मुसहर टोला के समीप रविवार देर रात सड़क के किनारे बैठी चार महिलाओं की एक ट्रक से कुचल कर मौत हो गयी. पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिये जमुई सदर अस्पताल भेज दिया है. सिंकदरा थाना प्रभारी संजय कुमार ने सोमवार […]
जमुई: बिहार के जमुई जिले के सिकंदरा थाना अंतर्गत त्रिडीहा गांव के मुसहर टोला के समीप रविवार देर रात सड़क के किनारे बैठी चार महिलाओं की एक ट्रक से कुचल कर मौत हो गयी. पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिये जमुई सदर अस्पताल भेज दिया है.
सिंकदरा थाना प्रभारी संजय कुमार ने सोमवार को यहां बताया कि बीती रात करीब 12 बजे चारों महिलाएं भीषण गर्मी के कारण सिकंदरा-शेखपुरा मुख्य मार्ग पर सड़क के किनारे बैठी थीं. इसी दौरान एक ट्रक दूसरे ट्रक को ओवरटेक करने के कोशिश में चारों महिलाओं को कुचलते हुये निकल गया जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि मृतकों के नाम अनिता देवी (28), रीता देवी (30), आशा देवी (27) एवं केशरी देवी (22) हैं. अनिता देवी गर्भवती थी. चारों महिलायें त्रिडीहा गांव के मुसहर टोला की निवासी थीं. घटना की सूचना मिलते ही सिकंदरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार ने मृतक महिलाओं के आश्रितों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20-20 हजार रुपये का चेक एवं शवों का अंतिम संस्कार कराने के लिए कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन-तीन हजार रुपये दिये.