24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तस्करी के लिए बंगाल ले जाये जा रहे 47 मवेशी जब्त

तस्करी के लिए बंगाल ले जाये जा रहे 47 मवेशी जब्त

छह मवेशी तस्कर भी गिरफ्तार

फोटो 16 जब्त मवेशी

सिकंदरा. जमुई मुख्य मार्ग जखराज स्थान के समीप से सोमवार को मुख्यालय डीएसपी ने पांच पिकअप पर लदा 47 मवेशी जब्त कर सिकंदरा थाना को सुपुर्द कर दिया. इस दौरान छह मवेशी तस्कर को भी गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि बड़े पैमाने पर बिहार से पश्चिम बंगाल ले जाकर मवेशियों की तस्करी की जाती है. उन्होंने बताया कि एसपी डॉ शौर्य सुमन को सूचना मिली कि बिहार से भारी मात्रा में मवेशी की तस्करी कर आधा दर्जन वाहनों से जमुई के रास्ते पश्चिम बंगाल के अलग-अलग जिलों में भेजा जा रहा है. सूचना के बाद एसपी के द्वारा एक टीम का गठन किया गया. टीम में मुख्यालय डीएसपी, पुलिस लाइन सार्जेंट मेजर तथा सिकंदरा पुलिस के द्वारा सिकंदरा जमुई मुख्य मार्ग पर विशेष चेकिंग लगाया गया. तभी जखराज स्थान के पास पुलिस को देखते ही मवेशी तस्कर भागने की कोशिश करने लगा. जिसे घेराबंदी कर सुरक्षा बलो ने पकड़ लिया. वहीं पांच पिकअप वाहनों की जब जांच की गई तो उसके अंदर छुपा कर ले जा रहे 47 मवेशी को जब्त किया गया है. जबकि 6 तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि पांच पिकअप वाहन में 16 गाय, 13 बछड़ा एवं 10 भैंस और 8 उसके बच्चे को पश्चिम बंगाल के अलग-अलग जिले में ले जाया जा रहा था. बताया कि एक पिकअप वाहन बरबीघा से पश्चिम बंगाल और झारखंड के बीच बड़ाकर ले जाया जा रहा था. जबकि दूसरा पिकअप वाहन छपरा से पश्चिम बंगाल के भदेसर और तीसरा बंगाल के धानकुनी सहित अन्य इलाके में भेजा जाया जा रहा था. बता दें कि आए दिन बिहार के विभिन्न जिलों से भारी तादाद में मवेशियों को कभी कंटेनर तो कभी पानी के टैंक में छुपा कर बिहार के रास्ते उसे पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में ले जाकर बेचा जाता है. बता दें की मवेशियों का सबसे बड़ा बाजार अभी पश्चिम बंगाल उभरकर सामने आया है. जहां से मवेशियों की बड़ी खेप को बंगाल के रास्ते बांग्लादेश भेजा जाता है. जिस कारण बंगाल में मवेशियों की मांग बढ़ी है. यही कारण है कि तस्कर मोटी रकम कमाने के लिए इस कार्य में जुटे हैं. हालांकि समय रहते जमुई पुलिस ने मवेशी को जब्त कर लिया. प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. एसपी डॉ शौर्य सुमन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पांच वाहनों में मवेशी को जब्त किया गया है. साथ ही 6 तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया जिससे पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें