profilePicture

सुरक्षा को लेकर आस-पास के लोगों के साथ करें बैठक

जमुई: पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने मंगलवार को सभी बैंक के शाखा प्रबंधकों के साथ बैंकों की सुरक्षा को लेकर बैठक की. बैठक के दौरान एसपी जयंतकांत ने सभी शाखा प्रबंधकों को सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सिक्युरिटी ड्रिल करने और आस-पास के लोगों के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक करने का निर्देश दिया. ताकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2015 9:11 AM
जमुई: पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने मंगलवार को सभी बैंक के शाखा प्रबंधकों के साथ बैंकों की सुरक्षा को लेकर बैठक की. बैठक के दौरान एसपी जयंतकांत ने सभी शाखा प्रबंधकों को सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सिक्युरिटी ड्रिल करने और आस-पास के लोगों के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक करने का निर्देश दिया. ताकि कोई भी घटना घटित होने पर आस-पास के लोग सजग होकर पुलिस प्रशासन को किसी भी घटना की जानकारी दे सकें.

उन्होंने सभी बैंकों में सीसीटीवी कैमरा लगाने और सायरन बजने की स्थिति में नजदीक के थाना को अविलंब सूचना देने का निर्देश दिया.

साथ ही एटीएम कक्ष में हिंदी में यह निर्देश लिखने को कहा कि आप सावधान रहें,अपना पिन कोड किसी को नहीं बतायें अन्यथा आपके एटीएम से फर्जी तरीके से राशि निकाली जा सकती है. एटीएम में एक से अधिक लोगों के जबरन प्रवेश करने पर उन्हें पकड़ कर थाना लाने का निर्देश दिया और बैंक में एसपी,डीएसपी व थानाध्यक्ष का नंबर चिपकाने का निर्देश दिया. साथ ही बैंक में एक पंजी रखने का निर्देश दिया. जिसमें गश्ती दल द्वारा गश्ती के पश्चात हस्ताक्षर किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version