बैठक में खराब मीटर को बदलने का निर्देश

जमुई. डीएम शशिकांत तिवारी की अध्यक्षता में विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक हुई. डीएम ने विद्युत कार्यपालक अभियंता को राजस्व वसूली में वृद्धि करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने ट्रांसफॉर्मर व खराब पड़े मीटर क ो अविलंब बदलने और राजस्व वसूली के लक्ष्य को अनुमंडलवार विभाजित करने का निर्देश दिया. लक्ष्य प्राप्त नहीं करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 9:03 AM

जमुई. डीएम शशिकांत तिवारी की अध्यक्षता में विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक हुई. डीएम ने विद्युत कार्यपालक अभियंता को राजस्व वसूली में वृद्धि करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने ट्रांसफॉर्मर व खराब पड़े मीटर क ो अविलंब बदलने और राजस्व वसूली के लक्ष्य को अनुमंडलवार विभाजित करने का निर्देश दिया.

लक्ष्य प्राप्त नहीं करने वाले कर्मियों के विरुद्ध सभी कार्रवाई करने तथा प्रत्येक गुरुवार को विद्युत विभाग से संबंधित नीलाम पत्र न्यायालय लगाने व विद्युत विभाग से संबंधित विभिन्न प्रकार की विसंगतियों को शिविर लगा कर दूर करने का निर्देश दिया. डीएम ने ससमय मीटर रीडिंग करने, उसका पोस्टिंग करने व ससमय बिल वितरण का कार्य कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा सभी प्रखंड मुख्यालयों में आरटीपीएस काउंटर की तरह विद्युत राजस्व संग्रहण केंद्र स्थापित करने और पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना समेत विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया.

मौके पर वरीय उप समाहर्ता विद्युत रवि राकेश,विद्युत कार्यपालक अभियंता भानू प्रताप सिंह, सहायक विद्युत अभियंता सुरेंद्र नाथ उपाध्याय, सोमनाथ पासवान, दीपांजन घौराई, भोला प्रसाद सिंह, कन्हैया कुमार, संतोष कुमार, अरबिंद कुमार, शंकर कुमार समेत दर्जनों कनीय अभियंता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version