मुंगेर एसपी की हत्या में शामिल नक्सली धराया
झाझा : स्थानीय पुलिस ने तकनीकी शाखा प्रभारी के सहयोग से मुंगेर एसपी सुरेंद्र बाबू हत्याकांड में शामिल पूर्व नक्सली को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने बताया कि हत्या, लूट, अपहरण, रंगदारी, लेवी के अलावा दर्जनों मामलों में झाझा थाने के सहिया निवासी वचनदेव यादव एवं बनजामा निवासी प्रकाश यादव को उसके […]
झाझा : स्थानीय पुलिस ने तकनीकी शाखा प्रभारी के सहयोग से मुंगेर एसपी सुरेंद्र बाबू हत्याकांड में शामिल पूर्व नक्सली को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने बताया कि हत्या, लूट, अपहरण, रंगदारी, लेवी के अलावा दर्जनों मामलों में झाझा थाने के सहिया निवासी वचनदेव यादव एवं बनजामा निवासी प्रकाश यादव को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है.
दोनों ने पुलिस ने बताया कि पूर्व नक्सली काली यादव के साथ मिल कर गिरोह का संचालन कर रहा था. इस गिरोह के दो सदस्य युगल यादव एवं अरविंद यादव को छोड़ कर शेष सभी सदस्य जेल भेजे जा चुके हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि इसके गिरोह द्वारा झाझा, लक्ष्मीपुर, खड़गपुर, बेलहर, मुंगेर के अलावा कई इलाकों में घटना को अंजाम दिया जा रहा था.