यही हाल रविवार को भी रहा. जिसके कारण लोगों को काफी मुश्किले ङोलनी पड़ी. कई लोगों ने बताया कि एक तो गरमी रह-रह कर अपना रौद्र रूप दिखा रही है. वही बिजली की किल्लत की वजह से हमलोग विगत दो दिनों से इस भीषण गरमी में रात जाग कर बिताने को विवश है.
अनियमित विद्युत आपूर्ति के कारण पेयजल की भी बहुत बड़ी किल्लत खड़ी हो गयी है और विगत दो दिनों से विद्युत पर आधारित कई कार्य भी प्रभावित हो गया है. वही सहायक विद्युत अभियंता सुरेंद्र नाथ उपाध्याय की माने तो विद्युत संचरण लाइन में आयी तकनीकी खराबी की वजह से लोगों को मांग के अनुसार विद्युत के उपलब्ध रहने पर भी कम विद्युत आपूर्ति की जा रही है. सोमवार को दोपहर बाद से लोगों को सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति उपलब्ध करायी जा सकेगी.