ओयरा में ट्रक की आमने-सामने टक्कर में ड्राइवर की हालत गंभीर
जमुई: सोनो-चकाई मुख्य मार्ग पर ओयरा व राजपुर में मंगलवार की सुबह दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक ट्रक चालक जख्मी हो गया. ओयरा स्थित अन्नपूर्णा पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार के तड़के सुबह दो ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गयी. जिससे पटना से सरसडेंगाल(पश्चिम बंगाल) जा रहे 12 चक्का ट्रक के चालक को गंभीर […]
जमुई: सोनो-चकाई मुख्य मार्ग पर ओयरा व राजपुर में मंगलवार की सुबह दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक ट्रक चालक जख्मी हो गया. ओयरा स्थित अन्नपूर्णा पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार के तड़के सुबह दो ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गयी. जिससे पटना से सरसडेंगाल(पश्चिम बंगाल) जा रहे 12 चक्का ट्रक के चालक को गंभीर चोट आयी. ग्रामीणों ने उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हेतु भेज दिया.
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि 10 चक्का ट्रक संख्या जेएच 15 जे 8181 पश्चिम बंगाल के सरसडेंगाल से गिट्टी भर कर जमुई जा रहा था. ओयरा पेट्रोल पंप के समीप ट्रक खड़ा कर चालक व खलासी टायर चेक करने लगा. इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे खाली ट्रक संख्या बीआर 01 जीडी 3955 जी पटना से सरसडेंगाल गिट्टी लाने जा रहा था.
तभी खड़े ट्रक सामने से टक्कर मार दिया. वहीं दूसरी ओर ओयरा से दो किलोमीटर आगे राजपुर गांव में मुख्य सड़क पर मालदा से झाझा जा रहा एक टाटा अनियंत्रित होकर पलट गया. मंगलवार की सुबह हुई घटना में चालक या अन्य किसी व्यक्ति को कोई गंभीर चोट तो नहीं लगी. परंतु वाहन पलटने से उसमें रखे आम सड़क पर बिखर गया.