profilePicture

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से की कार्यो की समीक्षा

जमुई: मुख्य चुनाव पदाधिकारी अजय नायक ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मतदाता सूची पुनरीक्षण व चुनाव के दौरान पुलिस बलों की तैनाती को लेकर समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी को मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु प्राप्त फॉर्म संख्या छह, नाम हटाने हेतु प्राप्त फॉर्म सात व नाम व पता में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 8:23 AM
जमुई: मुख्य चुनाव पदाधिकारी अजय नायक ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मतदाता सूची पुनरीक्षण व चुनाव के दौरान पुलिस बलों की तैनाती को लेकर समीक्षा की.

इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी को मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु प्राप्त फॉर्म संख्या छह, नाम हटाने हेतु प्राप्त फॉर्म सात व नाम व पता में शुद्धिकरण हेतु फॉर्म संख्या छह को अविलंब अपलोड कर उनका निष्पादन करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी मतदान केंद्रों की जांच करने, मतदाता जागरूकता समूह के माध्यम से चुनाव के दौरान अधिक से अधिक मतदाताओं की सहभागिता बढ़ाने, स्वीप कार्यक्रम को बेहतर तरीके से चलाने व स्थानीय निकाय चुनाव हर हाल में शांतिपूर्ण तरीके से कराने का निर्देश दिया.

उन्होंने एसपी जयंतकांत को पेट्रोलिंग पार्टी, मतदान पार्टी, चुनाव के पूर्व सघन गश्ती, नियंत्रण कक्ष, मतगणना कक्ष, वाहनों के जांच स्थल व चेक पोस्ट पर पुलिस बलों की तैनाती हेतु आकलन कर प्रतिवेदन भेजे. इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी मोद नारायण झा के अलावे दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version