आपके द्वार कार्यक्रम में 489 मामले निबटाये गये
चकाई प्रखंड अंतर्गत कियाजोरी पंचायत मे बुधवार को प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विशेष शिविर लगाया गया.
चंद्रमंडीह. चकाई प्रखंड अंतर्गत कियाजोरी पंचायत मे बुधवार को प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विशेष शिविर लगाया गया. शिविर में जन समस्याओं के समाधान के लिए विभिन्न विभागों के कुल 19 टेबल लगाए गये थे. बड़ी संख्या में जनभागीदारी के बीच शिविर में कुल 493 मामले आये. शिविर में मौजूद विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने कुल 489 मामलों का त्वरित निष्पादन किया गया. इसके बाद महज चार मामले लंबित रहे. मौके पर मौजूद बीडीओ कृष्ण कुमार ने बताया कि आम लोगों को सहजता से प्रशासनिक मदद देने एवं उनकी समस्याओं के त्वरित निपटारे के लिए सभी पंचायतों में इस प्रकार के शिविर लगाये जा रहे हैं. शिविर में स्थानीय मुखिया बेबी देवी, सीओ राजकिशोर साह, एमओ विश्वजीत पंडित सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है