सांख्यिकी दिवस पर याद किये गये प्रशांतचंद्र

जमुई: अपर समाहर्ता चौधरी अनंत नारायण की अध्यक्षता में महान सांख्यिकीविद् प्रो प्रशांतचंद्र महानोलोबिस की जयंती समाहरणालय सभाकक्ष में समारोहपूर्वक मनायी गयी. सर्वप्रथम उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अपर समाहर्ता श्री नारायण ने कहा कि प्रो महानोलोबिस के जन्म दिन को प्रत्येक वर्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 10:10 AM
जमुई: अपर समाहर्ता चौधरी अनंत नारायण की अध्यक्षता में महान सांख्यिकीविद् प्रो प्रशांतचंद्र महानोलोबिस की जयंती समाहरणालय सभाकक्ष में समारोहपूर्वक मनायी गयी. सर्वप्रथम उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अपर समाहर्ता श्री नारायण ने कहा कि प्रो महानोलोबिस के जन्म दिन को प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है.

उन्होंने अपने विलक्षण वैज्ञानिक गुणों से 1953 में पूरे विश्व सांख्यिकी जगत को एक नया मॉडल दिया था जो आर्थिक विकास के क्षेत्र में महानोलोबिस मॉडल के रुप में विख्यात हुआ. इसी मॉडल के आधार पर भारत के द्वितीय पंचवर्षीय योजना की रुपरेखा तैयार की गयी थी. उन्होंने कहा कि महानोलोबिस का जन्म 28 जून 1893 को हुआ था और 1913 में वे अध्ययन के लिए कैंब्रिज विश्वविद्यालय चले गये थे.

वहां से लौटने के पश्चात उन्होंने प्रेसीडेंसी कॉलेज कोलकाता में प्राचार्य के पद पर अपना योगदान दिया. जिला सांख्यिकी पदाधिकारी गणोश राम ने अपने संबोधन में कहा कि अपने जीवन के उत्तरार्ध में वे योजना आयोग के सदस्य बने और उनकी प्रतिभाओं को नमन करते हुए भारत सरकार ने 1968 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया. इस अवसर पर सुनील प्रसाद,अनिल कुमार सिंह,अविनाश सिन्हा,सुभाष कुमार साह समेत दर्जनों सांख्यिकी कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version