पिकअप से 50 कार्टन शराब बरामद, एक गिरफ्तार
उत्पाद विभाग की टीम जिले के सीमावर्ती इलाकों में लगातार चला रही जांच अभियान
जमुई. जिले में शराबबंदी कानून का शत-प्रतिशत पालन करने को लेकर उत्पाद विभाग की टीम पूरी मुस्तैदी से जुटी है. इसे लेकर उत्पाद विभाग की टीम लगातार जिले के सीमावर्ती इलाकों में वाहन जांच एवं छापेमारी अभियान चला रही है. शुक्रवार की देर रात उत्पाद विभाग की टीम ने डुमरी चेक पोस्ट से एक पिकअप वाहन से 50 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है. इसके साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि झारखंड से एक वाहन में भारी मात्रा में शराब तस्करी को लेकर जमुई लायी जा रही है. इस पर उत्पाद विभाग की टीम ने सीमावर्ती इलाके में वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान डुमरी चेक पोस्ट से एक पिकअप वाहन की जांच की तो तो उसमें बने तहखाने में 50 कार्टन विदेशी शराब बरामद हुई. मौके से तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है गिरफ्तार तस्कर जिले के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के बस भूतिया गांव निवासी स्व विनोद यादव का पुत्र पप्पू यादव है. उन्होंने बताया कि शराब झारखंड के देवघर स्थित ज्योति होटल से गांधी चौक जमुई लायी जा रही थी. फिलहाल गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है. तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
बरामद शराब:
ऑफिसर चॉइस 750 एमएल का 3 कार्टन, रॉयल ग्रीन 750 एमएल का 5 कार्टन, रॉयल चैलेंज 750 एमएल का 29 कार्टन, मेकडोबेल नंबर वन का 6 कार्टन, इंपीरियल ब्लू 750 एमएल का 2 कार्टन, रॉयल स्टैग, 750 एमएल का 5 कार्टन.सियालदह-बलिया एक्सप्रेस से 58 लीटर शराब बरामद
झाझा. राजकीय रेल पुलिस ने सियालदह-बलिया एक्सप्रेस के शौचालय के गेट के समीप से भारी मात्रा में शराब बरामद की है. जीआरपी थानाध्यक्ष बृंद कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि उक्त ट्रेन से शराब माफिया शराब ला रहे हैं. जैसे की ट्रेन झाझा प्लेटफार्म पर आकर रुकी. हमारे पुलिस पदाधिकारी व अन्य लोगों ने ट्रेन में छापेमारी शुरू की. इसमें एक बोगी के शौचालय के समीप से लावारिस हालत में प्लास्टिक का बोरा, थैला व कार्टन मिला. रेलवे यात्रियों से उक्त बोरा, थैले, कार्टन के बारे में पूछताछ की, तो किसी ने कोई जवाब नहीं दिया. जब उसकी तलाशी ली गयी तो एक उजले बोरे में 500 एमएल की 50 पीस हाईवार्ड 5000 प्रीमियम स्ट्रांग केन बियर, लाल झोले से 375 एमएल की 40 बोतल ऑफिसर चॉइस ग्रैंड व्हिस्की, एक कार्टन में 500 एमएल की 12 पीस किंगफिशर स्ट्रांग बियर, दूसरे कार्टन में 600 एमएल का उड़ान प्रीमियम इंडियन मेड लिक्विड लिखी हुई 20 बोतल शराब बरामद की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि लावारिस हालत में कुल 58 लीटर शराब मिली. उन्होंने बताया कि बरामद शराब के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है