50 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त, दुकानदारों को कार्रवाई करने की दी चेतावनी
सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने को लेकर नगर परिषद कार्यालय में पदस्थापित स्वच्छता व अवशिष्ट पदाधिकारी मोनिका कुमारी के नेतृत्व में नगर के विभिन्न मोहल्ले में छापेमारी अभियान चलाया.
झाझा. सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने को लेकर नगर परिषद कार्यालय में पदस्थापित स्वच्छता व अवशिष्ट पदाधिकारी मोनिका कुमारी के नेतृत्व में नगर के विभिन्न मोहल्ले में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान विभिन्न तरह के दुकानदारों से लगभग 50 किलो से अधिक सिंगल यूज प्लास्टिक को जब्त किया. जिन दुकानदारों के पास से सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किया गया, उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. पुलिस पदाधिकारी पूजा कुमारी के साथ छापेमारी करते हुए मोनिका कुमारी ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक वातावरण व सेहत के लिए नुकसानदायक है. इसलिए इस तरह के प्लास्टिक का इस्तेमाल हमलोगों को नहीं करना है. उन्होंने आमलोगों से अपील करते हुए कहा कि सामान लेने के लिए अपने घर से थैला लेकर जाएं और सामान की खरीदारी करें. जबकि दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी हाल में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल सामान को बेचने में न करें. आज के बाद यदि किसी भी दुकानदार के पास प्लास्टिक मिलेंगे तो दुकानदारों पर कार्रवाई के साथ जुर्माना लगाया जायेगा. मौके पर नपकर्मी प्रकाश कुमार साह के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है