सरेशाम शराब व्यवसायी की गोली मार कर हत्या
अलीगंज (जमुई): नवादा-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर चंद्रदीप थाना क्षेत्र के अलीगंज बाजार में सोमवार की शाम अपराधियों ने शराब व्यवसायी अरुण कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही अलीगंज बाजार के दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर दी. पुलिस […]
अलीगंज (जमुई): नवादा-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर चंद्रदीप थाना क्षेत्र के अलीगंज बाजार में सोमवार की शाम अपराधियों ने शराब व्यवसायी अरुण कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही अलीगंज बाजार के दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया है.
घर पर ही थी दुकान : अलीगंज बाजार निवासी रामेश्वर कुमार के पुत्र अरुण कुमार की शराब की दुकान घर पर ही थी. दुकान के बाहर सोमवार की शाम अरुण खड़े थे. तभी पूर्व दिशा की ओर से दो मोटरसाइकिल पर सवार अपराधी पहुंचे और व्यवसायियों पर गोलीबारी शुरू कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गोली लगने से अरुण जमीन पर गिर गये. इसके बाद अपराधी हथियार लहराते हुए पश्चिम दिशा की ओर चलते बने. लोगों की मानें तो अपराधी नवादा की ओर निकले.
इधर, गोली की आवाज सुन कर पहुंचे स्थानीय लोगों ने परिजनों के सहयोग से अरुण को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ज्योति कुमार ने लाश को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए जमुई भेज दिया है.
समझा कि नक्सलियों ने किया हमला
गोलीबारी की आवाज सुनने के बाद बाजार के व्यवसायी दहशत में आ गये. दुकानदारों ने आनन-फानन में अपनी दुकानें बंद कर दी. आसपास के दुकानदार तो अपने सामाने को बाहर छोड़ कर ही भागने लगे. नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण लोगों ने समझा की नक्सलियों ने बाजार पर हमला कर दिया है.