18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुई लोकसभा में 51.25 प्रतिशत मतदाताओं ने लिया मतदान में भाग : डीएम

केकेएम कॉलेज भवन में बनाया गया है वज्रगृह

जमुई. जमुई लोकसभा क्षेत्र में बीते 19 मई को 51.25 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया. पूरे लोकसभा में शांति पूर्वक ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ है. जानकारी देते डीएम राकेश कुमार, एसपी डॉ शौर्य सुमन ने बताया कि पूरे लोकसभा क्षेत्र में वोट प्रतिशत में महिला मतदाता पुरुष मतदाता से आगे रही है. लोकसभा क्षेत्र में रहे कुल 9,98,066 महिला मतदाता में से 4,70,636 महिला मतदाता ने मतदान में भाग लिया. जो कुल मतदान का 52.5 प्रतिशत है, जबकि पुरुषों का मतदान प्रतिशत 50.11 रहा. पूरे लोकसभा में कुल 9,97,209 पुरुष मतदाता में से 4,99,732 पुरुष मतदाता ने मतदान में भाग लिया. जबकि 1.96 प्रतिशत थर्ड जेंडर ने मतदान किया. उन्होंने बताया कि जमुई विधानसभा में 52.48 प्रतिशत, शेखपुरा विधानसभा में 45-73 प्रतिशत, तारापुर विधानसभा में 46.55 प्रतिशत, झाझा विधानसभा में 56.29 प्रतिशत, चकाई विधानसभा में 56.29 प्रतिशत मतदान हुआ. जमुई लोकसभा के सभी विधानसभा में एक-एक महिला मतदान केंद्र व एक-एक पीडब्ल्यूडी मतदान केंद्र बनाये गये थे जबकि जमुई जिला में एक युथ-कम-मॉडल मतदान केंद्र भी बनाया गया था. जमुई 40 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित सभी इवीएम व बीवीपैट को केकेएम कॉलेज में सभी अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि व प्रेक्षकों की उपस्थिति में सील कर दिया गया. केकेएम कॉलेज जमुई स्थित वज्रगृह में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. वीवीपैट, इवीएम की स्क्रूटनी अभ्यार्थियों के प्रतिनिधि व प्रेक्षक की उपस्थिति में करवायी गयी है. वीवी पैट व इवीएम की निगरानी हेतु 24 X 7 कंट्रोल रूम संचालित की रही है. अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों हेतु निगरानी स्थल की व्यवस्था की गयी है. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आगामी चार जून को मतगणना का कार्य किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें