केंद्र सरकार सपनों का सौदागर बन कर लोगों को ठग रही है : दामोदर

जमुई: केंद्र सरकार इस देश के लोगों को सपनों का सौदागर बन कर ठगने का काम कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की बात लोकसभा चुनाव में कह कर मुकर गये हैं. वे उल्टे ही बिहार को पंगु बनाने के लिए केंद्र से मिलने वाली राशि की कटौती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 12:52 AM
जमुई: केंद्र सरकार इस देश के लोगों को सपनों का सौदागर बन कर ठगने का काम कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की बात लोकसभा चुनाव में कह कर मुकर गये हैं. वे उल्टे ही बिहार को पंगु बनाने के लिए केंद्र से मिलने वाली राशि की कटौती करने में लगे हुए हैं.

उक्त बातें भवन निर्माण सह पीएचइडी मंत्री दामोदर रावत ने स्थानीय गांधी पुस्तकालय सभागार में आयोजित जमुई विधानसभा जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कही. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान विदेशों में जमा काला धन वापस लाकर सभी देशवासियों के खाते में पंद्रह-पंद्रह लाख रुपया जमा करने का वादा किया था. लेकिन सत्ता में आते ही अपने इस वादे को भूल गये. अब केंद्र सरकार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने में भी दिलचस्पी नहीं दिखा रही है.

नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार जुमलेबाजी की सरकार है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं का बेरोजगार लोगों को रोजगार देने और किसानों को लागत का डेढ़ गुना देने का वादा आज हवा-हवाई हो गया. अब तो केंद्र सरकार भूमि अधिग्रहण कानून लाकर और उद्योगपतियों का दलाल बन कर किसानों की जमीन हड़पना चाह रही है.

सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मो इरशाद अल्लाह ने अपने संबोधन में कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान कई बहुरुपिये वेश बदलकर आप सबों को बरगलाने का काम करेंगे. विकास पुरुष नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत कर इस बार फिर से बिहार में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाना है. मौके पर जिला कार्यक्रम प्रभारी विनोद कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष शिवशंकर चौधरी, युवा जिलाध्यक्ष रविंद्र कुमार मंडल, जदयू प्रदेश सलाहकार समिति सदस्य इंजीनियर शंभूशरण, पंकज कुमार सिंह, सकलदेव यादव, महेश रावत, करुणा देवी, रामस्वरुप पंडित, प्रमोद कुमार चंद्रवंशी, अरुण कुमार भारती, मुन्ना रावत, अशोक मंडल, ठाकुर नवीन सिंह, रंजीत सिंह, दिनेश मंडल, क्रांति देवी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version