ईद का त्योहार भाईचारा, शांति व सौहार्द का देता है संदेश
जमुई: जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी की अध्यक्षता में ईद पर्व को लेकर जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक समाहरणालय संवाद कक्ष में आयोजित की गयी. बैठक में डीएम श्री तिवारी ने कहा कि ईद का त्यौहार भाईचारा, शांति और सौहार्द का संदेश देता है. इसको लेकर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को व्यापक सुरक्षा करने का निर्देश दिया […]
जमुई: जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी की अध्यक्षता में ईद पर्व को लेकर जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक समाहरणालय संवाद कक्ष में आयोजित की गयी. बैठक में डीएम श्री तिवारी ने कहा कि ईद का त्यौहार भाईचारा, शांति और सौहार्द का संदेश देता है. इसको लेकर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को व्यापक सुरक्षा करने का निर्देश दिया और आवश्यकतानुसार पुलिस बल की नियुक्ति करने का भी निर्देश दिया.
उन्होंने बताया कि ईद को देखते हुए नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. जिसका दूरभाष संख्या 06345-222002 है. उन्होंने दोनों समुदाय के लोगों को मिलजुलकर इस त्यौहार को मनाने का निर्देश दिया. पूर्व लोक अभियोजक अश्विनी कुमार यादव ने ईद को लेकर मस्जिद के आस-पास साफ-सफाई कराने,शराब की बिक्री पर रोक लगाने और पेयजल का समुचित प्रबंध करने की मांग की.
वहीं बैठक में मौजूद कुछ सदस्यों ने ईद पर्व के दौरान शुष्क दिवस घोषित करने और शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु हरसंभव कदम उठाने की मांग की. इस अवसर पर एडीएम चौधरी अनंत नारायण,एसडीओ विजय कुमार, शौकत अली,जमुई चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष चंद्रदेव सिंह,डा. मासूम अहमद समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे.