सभी को लगाना चाहिए एक पौधा

खैरा: प्रखंड क्षेत्र स्थित एसएसबी कैंप पकरी (बेला) के पुलिस जवानों द्वारा गुरुवार को वन महोत्सव के अवसर पर पौधरोपन किया गया. इस मौके पर कमांडेंट एमएस यादव ने कहा कि पर्यावरणविद, सरकार और वन विभाग की सोच पूरे राष्ट्र में हरियाली लानी है, लेकिन यह तभी संभव हो पायेगा जब हमलोग कम से कम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2015 1:29 AM
खैरा: प्रखंड क्षेत्र स्थित एसएसबी कैंप पकरी (बेला) के पुलिस जवानों द्वारा गुरुवार को वन महोत्सव के अवसर पर पौधरोपन किया गया.
इस मौके पर कमांडेंट एमएस यादव ने कहा कि पर्यावरणविद, सरकार और वन विभाग की सोच पूरे राष्ट्र में हरियाली लानी है, लेकिन यह तभी संभव हो पायेगा जब हमलोग कम से कम एक पौधा लगायेंगे. हमें प्रत्येक अवसर, आयोजन पर निश्चित रुप से कम से कम एक पौधा भी जरूर लगाना चाहिए क्योंकि वृक्ष से ही मानव जीवन संतुलित रह सकता है. वृक्ष मानव के साथ-साथ पशु-पक्षियों को भी संरक्षण देता है. वृक्ष से हमें फल-फूल, लकड़ी आदि की भी प्राप्ति होती है. इसलिए हमें पेड़-पौधों की सुरक्षा अवश्य करना करना चाहिए.
साथ ही कहा कि पेड़ लगाने व अवैध खनन रोकथाम के लिए हम सब को आगे आने की आवश्यकता है. इस दौरान पुलिस जवानों व स्कूली बच्चों ने बेला मैदान के चारों ओर पौधारोपण किया. मौके पर पुलिस कर्मी के के शमी, आर के राजेश्वरी, सुरेश शर्मा, अजेन सिंह, गिदेश्वर नाथ पब्लिक स्कूल के निदेशक राहुल कुमार,बेला आरबीसी केंद्र के रजनीश कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version