करेंट लगने से 53 वर्षीय व्यक्ति की मौत
सदर थाना क्षेत्र के मंझवे गांव में हादसा
जमुई. सदर थाना क्षेत्र के मंझवे गांव में गुरुवार को करेंट लगने से एक किसान की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी सदर थाना की पुलिस को दी. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. मृतक की पहचान मंझवे गांव निवासी उमेश पासवान 53 वर्ष के रूप में हुई है. घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर आक्रोश जताया. परिजनों द्वारा बताया गया कि गांव स्थित ट्रांसफार्मर के पास उमेश पासवान लघुशंका कर रहा था. इसी दौरान लोहे के बिजली पोल में करंट आ गया जिसके चपेट में आने से उमेश पासवान की मौत हो गयी. इधर सदर अस्पताल में पुलिस द्वारा कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. उमेश पासवान की मौत के बाद परिजन समेत ग्रामीणों में मातम छा गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है