नियोजन मेला में 532 युवाओं का हुआ चयन, 206 को मिला मार्गदर्शन

बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग और जिला नियोजनालय, जमुई के तत्वावधान में मंगलवार को श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 9:26 PM

जमुई. बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग और जिला नियोजनालय, जमुई के तत्वावधान में मंगलवार को श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया. इस मेले में कुल 1456 अभ्यर्थियों का बायोडाटा प्राप्त किया गया. जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा राय ने बताया कि नियोजन सह मार्गदर्शन मेला में कुल 532 अभ्यर्थियों का मौके पर ही चयन किया गया, जबकि 206 अभ्यर्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया गया. इस से पहले मेले का उद्घाटन उप विकास आयुक्त सुमित कुमार और जिला निदेशक (नियोजन) भागलपुर, शंभु नाथ सुधांशु ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान विभिन्न सरकारी विभागों और संस्थानों ने अपने स्टॉल लगाए, जिनके माध्यम से लगभग 15 लाख रुपये की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया.

रोजगार के साथ मार्गदर्शन का अवसर

जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा राय ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को रोजगार के साथ-साथ मार्गदर्शन और सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करना था. मेले में श्रम संसाधन विभाग, डीआरसीसी, जीविका और आरसेटी के स्टॉल पर युवाओं ने योजनाओं की जानकारी ली. कार्यक्रम के दौरान 5 चयनित अभ्यर्थियों को उप विकास आयुक्त के हाथों नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए गए. जिला कौशल प्रबंधक अंकुर कुमार और जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा राय की महत्वपूर्ण भूमिका मेले की सफलता में रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version